11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोर्गन की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से रौंदा

लीड्स : बेहतरीन फार्म में चल रहे इयोन मोर्गन की कप्तानी पारी से इंग्लैंड ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन वह ग्लेन मैक्सवेल (85) […]

लीड्स : बेहतरीन फार्म में चल रहे इयोन मोर्गन की कप्तानी पारी से इंग्लैंड ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन वह ग्लेन मैक्सवेल (85) और जार्ज बेली (75) के बीच चौथे विकेट के लिये 137 रन तथा विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (नाबाद 50) और जान हेस्टिंग्स (नाबाद 34) के बीच आठवें विकेट के लिये 84 रन की अटूट साझेदारी की मदद से सात विकेट पर 299 रन बनाने में सफल रहा.

इंग्लैंड का स्कोर भी एक समय तीन विकेट पर 89 रन था लेकिन मोर्गन ने 92 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा जेम्स टेलर (41), बेन स्टोक्स (41), जैसन राय (36) और जानी बेयरस्टॉ (31) ने भी उपयोगी योगदान दिया जिससे इंग्लैंड सातविकेट पर 304 रन बनाकर श्रृंखला में शानदार वापसी करने में सफल रहा.

पैट कमिन्स (49 रन देकर चार विकेट) और मैक्सवेल ने कुछ शानदार कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद बनाये रखी लेकिन मोइन अली (नाबाद 21) और लियाम प्लंकेट (17) की पारियों से इंग्लैंड आखिर में 48.2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा. डेविड विली (नाबाद 12) ने विजयी छक्का लगाया. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में ही एलेक्स हेल्स (शून्य) का विकेट गंवा दिया. टेलर और राय ने हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की लेकिन दोनों खिलाडी 16 रन के अंदर आउट हो गये.

मोर्गन ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिये 91 और बेयरस्टॉ के साथ पांचवें विकेट के लिये 58 रन की साझेदारियां की. जब लग रहा था कि वह शतक लगाने में सफल रहेंगे तब कमिन्स की गेंद पर मैक्सवेल ने एक हाथ से उनका खूबसूरत कैच लपककर ऑस्ट्रेलिया को वापसी दिलायी. मोर्गन ने आठ चौके और दो छक्के लगाये.

इसके बाद भी विकेट गिरे लेकिन जरुरी रन रेट कम होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना पायी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिन्स के अलावा मिशेल मार्श ने दो और मैक्सवेल ने एक विकेट लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया जब टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरा तो बायें हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली (51 रन देकर तीन विकेट) ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलायी. उन्होंने जो बर्न्स (दो), कप्तान स्टीवन स्मिथ (पांच) और एरोन फिंच (15) को पहले नौ ओवरों में पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन कर दिया. यदि इंग्लैंड का क्षेत्ररक्षण अच्छा रहता और मैक्सवेल के दो कैच नहीं छूटते तो स्थिति और बुरी हो सकती थी.

मैक्सवेल ने हालांकि इसका फायदा उठाकर अच्छी पारी खेली. उन्होंने मोइन अली (40 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 64 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और दो छक्के लगाये. बेली ने विकेट बचाये रखने को तरजीह दी और सधी हुई पारी खेली. प्लंकेट (47 रन देकर दो विकेट) ने तीन गेंद के अंदर मिशेल मार्श (17) और बेली को आउट करके इंग्लैंड को फिर से वापसी दिलायी. मोईन ने अपना पहला वनडे खेल रहे मार्कस स्टोनिस (चार) को आते ही पवेलियन की राह दिखादी जिससे स्कोर चार विकेट पर 210 रन से सात विकेट पर 215 रन हो गया.

लेकिन वेड और हेस्टिंग्स ने डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचने दिया. वेड ने अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये. उन्होंने मार्क वुड के पारी के आखिरी ओवर में दो छक्के और फिर एक रन लेकर वनडे में अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया. हेस्टिंग्स ने भी 26 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और दो छक्के लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें