नौकरानी को पीटने के आरोप में बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत निलंबित

ढाका : बांग्लादेश के राष्ट्रीय क्रिकेटर शहादत हुसैन को आज क्रिकेट के हर प्रारुप से निलंबित कर दिया चूंकि पुलिस उसके और उसकी पत्नी के खिलाफ उनकी 11 वर्षीय आया को पीटने के आरोपों की जांच कर रही है. पुलिस अभी भी इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज को तलाश रही है जो पिछले हफ्ते से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2015 7:22 PM

ढाका : बांग्लादेश के राष्ट्रीय क्रिकेटर शहादत हुसैन को आज क्रिकेट के हर प्रारुप से निलंबित कर दिया चूंकि पुलिस उसके और उसकी पत्नी के खिलाफ उनकी 11 वर्षीय आया को पीटने के आरोपों की जांच कर रही है. पुलिस अभी भी इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज को तलाश रही है जो पिछले हफ्ते से फरार है. उस पर घर में काम करने वाली नौकरानी को पीटने और अपशब्द कहने का आरोप है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल युनूस ने कहा , शहादत हुसैन पर लगे आरोपों से हमारी छवि खराब हुई है. उन्होंने कहा , हमने उसे क्रिकेट के हर प्रारुप से अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फैसला किया है. पुलिस से क्लीन चिट मिलने पर ही उसे खेलने की अनुमति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बीसीबी बच्चों और महिलाओं के उत्पीडन का मुखर विरोधी रहा है जिसमें बच्चों का श्रमिकों के तौर पर इस्तेमाल शामिल है.

इस निलंबन के बाद शहादत इस सप्ताह शुरु हो रही राष्ट्रीय क्रिकेट लीग नहीं खेल सकेगा. बांग्लादेश के लिये 38 टेस्ट और 51 वनडे खेल चुके शहादत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर रहना भी तय है. पुलिस ने छह सितंबर की रात को उनके और उनकी पत्नी नृत्तो शहादत के घर पर छापा मारा जब अधिकारियों ने घायल नौकरानी को ढाका की सडक पर रोते हुए पाया.

मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर शफीकुर रहमान ने कहा , हमने उसके गांव के घर , उसके रिश्तेदारों और दोस्तों के घरों पर भी छापा मारा है. हमें शहादत और उसकी पत्नी कहीं नहीं मिली. उसके घर काम करने वाली माहफुजा अख्तर हैप्पी ने पुलिस और मीडिया को बताया कि शहादत और उसकी पत्नी उसे पीटते थे. टीवी फुटेज में दिखाया गया कि नौकरानी की आंखें काली और सूजी हुई थी. रहमान ने बताया कि उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान है. उन्होंने कहा , जिस दिन वह उनके घर से भागी, उस दिन शहादत और उसकी पत्नी ने उसे बुरी तरह से पीटा था.

Next Article

Exit mobile version