अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे पाक क्रिकेटर अजमल

कराची : घरेलू टी20 लीग में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की सोच रहे हैं. एक सूत्र ने बताया , सईद अपने खराब फार्म और नये गेंदबाजी एक्शन में लय हासिल नहीं कर पाने से निराश है. यही वजह है कि उसने रावलपिंडी में फैसलाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 3:43 PM

कराची : घरेलू टी20 लीग में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की सोच रहे हैं.

एक सूत्र ने बताया , सईद अपने खराब फार्म और नये गेंदबाजी एक्शन में लय हासिल नहीं कर पाने से निराश है. यही वजह है कि उसने रावलपिंडी में फैसलाबाद का आखिरी मैच भी नहीं खेला.

चार मैचों में 124 रन देकर सिर्फ दो विकेट ले सके 37 बरस के अजमल नये एक्शन के साथ प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद ने कहा कि इस सत्र में काफी घरेलू क्रिकेट खेला जाना है और अजमल को अपने गेंदबाजी एक्शन पर लगातार मेहनत करनी चाहिये.

Next Article

Exit mobile version