बोले अफरीदी, द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए भारत के आगे न गिड़गिड़ाये पीसीबी

कराची : पाकिस्तान की राष्ट्रीय टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिसंबर में यूएई में प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आगे नहीं गिडगिडाने की सलाह दी है. अफरीदी ने लाहौर में राष्ट्रीय शिविर के दौरान पत्रकारों से कहा कि पीसीबी को इसके बजाय अन्य टीमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2015 3:42 PM

कराची : पाकिस्तान की राष्ट्रीय टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिसंबर में यूएई में प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आगे नहीं गिडगिडाने की सलाह दी है.

अफरीदी ने लाहौर में राष्ट्रीय शिविर के दौरान पत्रकारों से कहा कि पीसीबी को इसके बजाय अन्य टीमों को पाकिस्तान दौरे के लिये आमंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. अफरीदी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमें भारत से खेलने को इतनी अधिक तवज्जो देने की जरुरत है. मेरी समझ में नहीं आता कि हम श्रृंखला में खेलने के लिये हमेशा उनके सामने क्यों गिडगिडाते हैं. यदि वे नहीं खेलना चाहते हैं तो फिर हमें यह जताने की क्या जरुरत है कि हम उनसे खेलने के लिये बेताब हैं. ‘

भारत और पाकिस्तान ने 2007 के बाद 2012 . 13 में सीमित ओवरों की एक श्रृंखला को छोड़कर कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है. दोनों टीमों के बीच 2015 से 2023 तक छह श्रृंखलाएं खेलने के लिये करार हुआ है.

Next Article

Exit mobile version