11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भविष्य में होंगे 10-10 ओवर के मैच

हैदराबाद : भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने आज कहा कि वह दिन दूर नहीं जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 . 10 ओवर के मैच होंगे क्योंकि इससे मुकाबले और रोमांचक हो जायेंगे. किरमानी ने कहा कि शुरुआत में सिर्फ टेस्ट मैच खेले जाते थे लेकिन 1975 में 60 . 60 ओवरों के मैच […]

हैदराबाद : भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने आज कहा कि वह दिन दूर नहीं जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 . 10 ओवर के मैच होंगे क्योंकि इससे मुकाबले और रोमांचक हो जायेंगे.

किरमानी ने कहा कि शुरुआत में सिर्फ टेस्ट मैच खेले जाते थे लेकिन 1975 में 60 . 60 ओवरों के मैच शुरु हुआ जिसके बाद 50 ओवरों के मैच आये और अब टी20 जैसा रोमांचक प्रारुप खेला जा रहा है.

उन्होंने कहा ,‘‘ ये तीनों प्रारुप आगे भी लोकप्रिय रहेंगे और भविष्य में टी10 जैसा और रोमांचक प्रारुप भी आ सकता है. क्रिकेट में काफी ग्लैमर और व्यावसायिकरण आ चुका है जो अच्छा है.” किरमानी ने कहा कि उनके दौर में सिर्फ पारंपरिक तकनीकों पर जोर था लेकिन अब बात सिर्फ जीत की रह गई है.

उन्होंने कहा ,‘‘ नया चलन परिणामोन्मुखी है. इससे कोई मतलब नहीं कि आपके पास बल्लेबाजी तकनीक है, फील्डिंग तकनीक, विकेटकीपिंग तकनीक या बल्लेबाजी तकनीक. फोकस नतीजों पर है जो अच्छा संकेत है.” उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पुरानी सोच का हूं. उचित तकनीक से आप लंबे समय तक खेल सकते हैं और उनसे ज्यादा आपकी प्रशंसा होगी जिनके पास तकनीक नहीं है.”

उन्होंने कहा कि क्रिकेट में अब काफी बदलाव आ चुका है और अधिक पैसा तथा ग्लैमर आना खेल के लिये अच्छा है. उन्होंने कहा,‘‘ अब क्रिकेट में जमीन आसमान का फर्क आ गया है. हमारे पास कभी कोच या सहयोगी स्टाफ नहीं होता है. हम खुद विरोधी खिलाडियों की कमियां तलाशते थे और अपनी गलतियां सुधारते थे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें