तीन लाख में लें एसी वीआईपी बॉक्स में परिवार के साथ पिकनिक मनाते हुये क्रिकेट का मजा
कानपुर : कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 अक्टूबर को होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच का मजा आप वीआईपी बॉक्स में एयरकंडिशनर और शानदार खाने के बीच भी ले सकते है लेकिन इसके लिये आपको डेढ से तीन लाख रुपये की कीमत चुकानी पडेगी जिसमें आपका पूरा परिवार […]
कानपुर : कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 अक्टूबर को होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच का मजा आप वीआईपी बॉक्स में एयरकंडिशनर और शानदार खाने के बीच भी ले सकते है लेकिन इसके लिये आपको डेढ से तीन लाख रुपये की कीमत चुकानी पडेगी जिसमें आपका पूरा परिवार मैच का मजा पिकनिक की तरह ले सकेगा.
ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस बार पवेलियन बालकनी, डायरेक्टर पवेलियन और वीआईपी गैलरी मिला कर कुल 35 विशेष वीआईपी बाक्स बनाये है. इन वीआईपी बाक्स की बिक्री कल से आनलाइन उपलब्ध होंगी. दो साल पहले हुये मैच में जहां इन वीआईपी बाक्स की संख्या कम थी तो इनका किराया भी लगभग आधा था लेकिन इस साल बाक्स और उनमें सुविधायें तो बढ़ायी ही गयी है साथ ही साथ किराया भी. लेकिन इन 35 वीआईपी बाक्स में केवल 15 ही आम जनता के लिये बाकी बाक्स प्रदेश के मुख्यमंत्री, गर्वनर और अन्य वीवीआईपी के लिये सुरक्षित रहेंगे.