रहाणे को मिली सीसीआई की सदस्यता

मुंबई : क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने आज यहां भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की. सीसीआई अध्यक्ष केको निकोलसन ने आज शाम दक्षिण मुंबई के इस 82 साल पुराने निजी संस्थान के परिवार में संक्षिप्त समारोह में रहाणे और उनकी पत्नी को क्लब की सभी सुविधाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2015 9:26 PM

मुंबई : क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने आज यहां भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की.

सीसीआई अध्यक्ष केको निकोलसन ने आज शाम दक्षिण मुंबई के इस 82 साल पुराने निजी संस्थान के परिवार में संक्षिप्त समारोह में रहाणे और उनकी पत्नी को क्लब की सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए सदस्यता कार्ड दिए.

सम्मान देने के लिए सीसीआई और उसकी कार्यकारी समिति का आभार व्यक्त करते हुए मुंबई में जन्‍में रहाणे ने कहा, ‘‘यहां कोचिंग शिविर में हिस्सा लेने के बाद से मैं इस क्लब का सदस्य बनना चाहता था. जब मैंने पहली बार क्लब में प्रवेश किया था तो मुझे काफी सकारात्मकता महसूस हुई थी. इसी स्थान पर भारत ने नंबर एक टेस्ट रैंकिंग (श्रीलंका के खिलाफ 2010-11 में टेस्ट के दौरान) हासिल की.

मैं काफी खुश हूं.” रविवार को सीसीआई भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को भी मानद आजीवन सदस्यता देगा. सानिया ने हाल में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का महिला युगल का खिताब जीता था. सीसीआई के एक सदस्य ने कहा, ‘‘हमने (पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया के पति) शोएब मलिक को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया है.”

Next Article

Exit mobile version