25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैना की तूफानी पारी, बांग्‍लादेश को रौंदकर भारत ”ए” ने श्रृंखला पर कब्‍जा जमाया

बेंगलुरु : बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले आज यहां शतक जड़कर फार्म में वापसी की जिससे भारत ‘ए’ ने बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम अनधिकृत एकदिवसीय क्रिकेट मैच में आज यहां बांग्लादेश ‘ए’ को डकवर्थ लुईस पद्वति से 75 रन से हराकर […]

बेंगलुरु : बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले आज यहां शतक जड़कर फार्म में वापसी की जिससे भारत ‘ए’ ने बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम अनधिकृत एकदिवसीय क्रिकेट मैच में आज यहां बांग्लादेश ‘ए’ को डकवर्थ लुईस पद्वति से 75 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की. पिछले दो मैचों में सस्ते में आउट होने वाले रैना ने 94 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 104 रन बनाये.

उन्होंने इस बीच संजू सैमसन (90) के साथ तीसरे विकेट के लिये 116 रन की साझेदारी की जिससे पहले बल्लेबाजी करने वाले भारत ने छह विकेट पर 297 रन का मजबूत स्कोर खडा किया. बांग्लादेश ए की पारी समय पर शुरु नहीं हो पायी और बीच में व्यवधान पडने के कारण उसे आखिर में 32 ओवर में 217 रन का लक्ष्य मिला. उसकी टीम आखिर में छह विकेट पर 141 रन ही बना पायी.

शब्बीर रहमान 41 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कप्तान मोमिनुल हक ने 37 रन बनाये. तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने छह ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल करके चार साल बाद भारतीय टीम में वापसी का जश्न मनाया. स्पिनर कुलदीप यादव ने भी 29 रन देकर दो विकेट लिये. रैना के लिये यह पारी महत्वपूर्ण थी क्योंकि उन्होंने जून के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मयंक अग्रवाल (चार) का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद कप्तान उन्मुक्त चंद (41) और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिये 82 रन जोडे. अराफात सनी ने उन्मुक्त को बोल्ड किया जिसके बाद रैना ने क्रीज पर कदम रखा.

पिछले दो मैचों में 16 और 17 रन पर आउट होने वाले बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने मौके का पूरा फायदा उठाया और लिस्ट ए में अपना सातवां वनडे अर्धशतक बनाया. बीच में भारत ने तेजी से कुछ विकेट गंवाये लेकिन सातवें नंबर के बल्लेबाज रिषि धवन ने 15 गेंद पर 26 रन बनाये जिससे भारत 300 रन के करीब पहुंचा.

बांग्लादेश की तरफ से शफीउल इस्लाम सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 56 रन देकर दो विकेट लिये. इसके जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जब स्कोर 24 रन था तब तक उसने तीन विकेट गंवा दिये थे. अरविंद ने रोनी तालुकदार (नौ) और अनामुल हक (एक) को आउट किया. इसके बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने बांग्लादेश को शुरुआती झटकों से नहीं उबरने दिया. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले नासिर हुसैन भी आज 22 रन ही बना पाये जबकि अच्छी फार्म में चल रहे लिट्टन दास ने 21 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें