बेंगलुरु : दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए पहली बार भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले पंजाब के ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह मान ने आज कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और हरभजन सिंह क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी में उनके आदर्श हैं.
हाल में सीमित ओवरों के मैचों में भारत ए की ओर से लगातार प्रभावी प्रदर्शन करने वाले गुरकीरत को भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है और उन्होंने भारत के सीमित ओवरों के कप्तान धौनी को खेलते हुए देखकर काफी कुछ सीखा है.
भारत ए के यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा अनधिकृत एकदिवसीय मैच जीतकर बांग्लादेश ए के खिलाफ श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद गुरकीरत ने कहा, ‘‘मौजूदा खिलाडियों में महेंद्र सिंह धौनी बल्लेबाजी में मेरे आदर्श हैं क्योंकि हम दोनों लगभग एक ही बल्लेबाजी क्रम में खेलते हैं. मैं उनके खेल से खुद को काफी जोड़कर देखता हूं और जब भी वह भारत के लिए खेलते हैं तो मैं उन्हें करीब से देखता हूं.
मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है.” गुरकीरत ने बांग्लादेश ए के खिलाफ पहले वनडे में 65 रन की पारी खेलने के अलावा अपनी आफ स्पिन गेंदबाजी से 29 रन देकर पांच विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि वह हमेशा अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह से टिप्स लेते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में मेरे आदर्श हरभजन सिंह हैं. हम भाग्यशाली हैं कि इस साल रणजी ट्राफी में वह खेलेगा. जब भी मेरी गेंदबाजी में कोई समस्या होती है तो मैं उनसे टिप्स लेता हूं.” यह पूछने पर कि क्या भारतीय टीम में जगह मिलने से वह हैरान हैं, गुरकीरत ने कहा, ‘‘चयन ऐसी चीज है जिस पर आपका कोई नियंत्रण नहीं होता और इसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है.”
धौनी और अन्य सीनियर खिलाडियों के साथ खेलने की चुनौती पर गुरकीरत ने कहा कि खेल के कुछ महान खिलाडियों के साथ खेलकर उन्हें अच्छा अनुभव हासिल होगा. उन्होंने कहा, ‘‘चुनौती से अधिक, मैं अनुभव हासिल करुंगा. क्योंकि मैं ऐसे सीनियर खिलाडियों के साथ ड्रेसिंग रुम साझा करुंगा जो महान खिलाड़ी हैं. मैं उनसे सीखूंगा.” पदार्पण की उम्मीद लगाए बैठे गुरकीरत का हालांकि मानना है कि मोर्ने मोर्कल और डेल स्टेन जैसे खिलाडियों के खिलाफ खेलना चुनौती होगी और साथ ही अपनी प्रतिभा दिखाने का सर्वश्रेष्ठ मौका. उन्होंने कहा, ‘‘डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल के खिलाफ खेलना चुनौती होगा. और यह मेरे लिए काफी अच्छा मौका होगा.”