22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का निधन, कोलकाता में आज होगा अंतिम संस्कार

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीआईआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का दक्षिण कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में रविवार रात निधन हो गया. हाल ही में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दक्षिण कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था. रविवार शाम को सीने के बाएं […]

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीआईआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का दक्षिण कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में रविवार रात निधन हो गया. हाल ही में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दक्षिण कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था. रविवार शाम को सीने के बाएं तरफ जमा खून एक ऑपरेशन के माध्यम से हटाने के बाद उनकी तबीयत और भी बिगड़ती चली गयी और रात को उनकी मौत हो गयी. घटना की खबर तेजी से पूरे विश्व में फैल गयी और क्रिकेट जगत में शोक व्याप्त हो गया.

* अस्पताल पहुंची ममता बनर्जी

इधर जगमोहन डालमियां की मौत की खबर के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख जताया और देर रात 9.30 बजे स्थिति का जायजा लेने अस्पताल पहुंची. उनके साथ कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी भी सीएम के साथ अस्पताल पहुंचे. उनकी मौत ममता ने कहा कि डालमियां को बंगाल और बंगाल के खिलाड़ियों से काफी लगाव था. वे क्रिकेट को खुद से भी ज्यादा प्यार करते थे. सारी जिंदगी ही उन्होंने क्रिकेट के बीच गुजार दी. जिंदगी के अंतिम समय में भी वे बीसीआईआई अध्यक्ष के तौर पर सिर पर मुकुट पहने स्थिति में गये.

* सौरभ गांगुली ने की थी अस्पताल में मुलाकात

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी रविवार शाम को उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी मौत हो गयी.

* केवड़ातल्ला समशान घाट में होगा अंतिम संस्कार

डालमियां के पार्थिव शरीर को रविवार देर रात 11.30 बजे के करीब अलीपुर स्थित उनके आवास स्थल में ले जाया गया. इसके बाद सोमवार दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक उनके पार्थिव शरीर को सीएबी में रखा जायेगा. इसके बाद दक्षिण कोलकाता के केवड़ातल्ला समशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जायेगा.

75 वर्षीय डालमिया पिछले काफी समय से बीमार बताए जा रहे थे. इसी वर्ष मार्च में उन्हें बीसीआईआई का अध्यक्ष चूना गया था. लगभग 10 वर्षों बाद बीसीसीआई में वापसी करते हुए डालमिया निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे, हालांकि अध्यक्ष बनने के बाद काफी दिनों से स्वास्थ्य कारणों के कारण वे ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें