जगमोहन डालमिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सौरव गांगुली-अनुराग ठाकुर, अंतिम संस्कार आज

कोलकाता : जगमोहन डालमिया का आज दोपहर तीन बजे के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा. उनका अंतिम संस्कारदक्षिण कोलकाता के केवड़ातल्ला श्मशान घाट में होगा. इसके पहलेदोपहर 12 बजे से तीन बजे तक उनके पार्थिव शरीर को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) में रखा जायेगा. इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 8:42 AM
कोलकाता : जगमोहन डालमिया का आज दोपहर तीन बजे के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा. उनका अंतिम संस्कारदक्षिण कोलकाता के केवड़ातल्ला श्मशान घाट में होगा. इसके पहलेदोपहर 12 बजे से तीन बजे तक उनके पार्थिव शरीर को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) में रखा जायेगा. इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर पहुंचे. खबर है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. कल शाम उनका निधन हो गया था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि डालमिया का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. उन्हें गार्ड अॅाफ अॅानर भी दिया जायेगाभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष और मशहूर खेल प्रशासक जगमोहन डालमिया का रविवार रात दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें गुरुवार को बीएम बिड़ला अस्पताल में भरती कराया गया था जहां उनकी बाद में एंजियोग्राफी भी हुई थी. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि आंतरिक रक्तस्राव और अंगों के काम करना बंद कर देने से डालमिया का निधन हो गया.
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों ने बताया, शाम छह बजे उनकी हालत बिगड़ गयी और इसके तुरंत बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे वह उबर नहीं पाये. रात 9.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. डालमिया पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बीसीसीआइ के रोजमर्रा के संचालन में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं ले पा रहे थे. सोमवार को केवड़ातला श्मशाम घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा. डालमिया ने 10 साल के अंतराल के बाद इस साल मार्च में दूसरी बार बीसीसीआइ की कमान संभाली थी जब उन्हें चुनाव में वाकओवर मिल गया था. लेकिन इसके बाद से वह बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ हफ्तों में उनकी तबीयत और बिगड़ गयी. सूत्रों के अनुसार बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर और आइपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला सोमवार को यहां पहुंचेंगे.
बीसीसीआइ ने शोक जताया : बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा, बीसीसीआइ के सभी सदस्यों की ओर से मैं डालमिया के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं.
भारतीय क्रिकेट में पितातुल्य डालमिया ने भारत में क्रिकेट के खेल के विकास के लिए काम किया. भारतीय क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी.
अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी: इधर, जगमोहन डालमिया के निधन की खबर मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रात 9.30 बजे अस्पताल पहुंचीं. उनके साथ कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी भी अस्पताल पहुंचे.
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर आज शोक व्यक्त किया. क्रिकेट जगत को आज रात गमगीन कर देने वाली खबर आने के बाद राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘श्री जगमोहन डालमिया के निधन पर हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’ प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘संकट की इस घडी में श्री जगमोहन डालमिया के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर श्री डालमिया की आत्मा को शांति प्रदान करे.’

Next Article

Exit mobile version