13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगमोहन डालमिया ने अपनी आंखें सुश्रुत आई फाउंडेशन को दान की

नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की आंखें मरणोपरांत यहां सुश्रुत आई फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर के वनमुक्त आई बैंक को दान कर दी गयी. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ डालमिया ने ही नेत्रहीनता उन्मूलन से जुड़े सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों की शुरुआत की थी.’ इसमें कहा गया ,‘‘ इस थीम को ‘क्रिकेट […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की आंखें मरणोपरांत यहां सुश्रुत आई फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर के वनमुक्त आई बैंक को दान कर दी गयी. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ डालमिया ने ही नेत्रहीनता उन्मूलन से जुड़े सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों की शुरुआत की थी.’ इसमें कहा गया ,‘‘ इस थीम को ‘क्रिकेट फोर लाइफ बियोंड डेथ ‘ और ‘चांस आफ सेकंड इनिंग्स ‘ के नाम से भी जाना जाता है.’

जगमोहन डालमिया का अंतिम संस्कार कुछ देर बाद किया जायेगा. उनका अंतिम संस्कार दक्षिण कोलकाता के केवड़ातल्ला श्मशान घाट में होगा. इसके पहले दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक उनके पार्थिव शरीर को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) में रखा जायेगा. इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर पहुंचे. खबर है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. कल शाम उनका निधन हो गया था.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि डालमिया का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. उन्हें गार्ड अॅाफ अॅानर भी दिया जायेगाभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष और मशहूर खेल प्रशासक जगमोहन डालमिया का रविवार रात दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें गुरुवार को बीएम बिड़ला अस्पताल में भरती कराया गया था जहां उनकी बाद में एंजियोग्राफी भी हुई थी. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि आंतरिक रक्तस्राव और अंगों के काम करना बंद कर देने से डालमिया का निधन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें