Happy birthday Chris Gayle : सिक्‍सर किंग के बारे में जानें दस बड़ी बातें

नयी दिल्‍ली : वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम के धमाकेदार ओपनर और टी-20 के बादशाह क्रिस गेल आज 36 साल के हो गये. आज वह अपना 36वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. 21 सितंबर 1979 को वेस्‍टइंडीज के किंग्‍सटन में जन्‍मे गेल ने विश्व क्रिकेट में कई धमाके किये हैं. बायं हाथ के इस बल्‍लेबाज की बल्‍ला जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 7:17 PM

नयी दिल्‍ली : वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम के धमाकेदार ओपनर और टी-20 के बादशाह क्रिस गेल आज 36 साल के हो गये. आज वह अपना 36वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. 21 सितंबर 1979 को वेस्‍टइंडीज के किंग्‍सटन में जन्‍मे गेल ने विश्व क्रिकेट में कई धमाके किये हैं. बायं हाथ के इस बल्‍लेबाज की बल्‍ला जब अपने चरम पर होती है तो गेंदबाज चाहे वो किसी भी देश का क्‍यों न हो अपनी खैर मनाता है.

क्रिस गेल को विश्व क्रिकेट में सिक्‍सर किंग के नाम से जाना जाता है. क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में गेल ने छक्‍कों का रिकार्ड बनाया है. टी-20 में तो गेल ने छक्‍के के ऐसा रिकार्ड अपने नाम किया है जिसके आस-पास भी कोई खिलाड़ी नहीं है. उनके करीब केवल भारत के सुरेश रैना हैं. गेल ने मैदान पर होते हैं तो स्‍टेडियम में दर्शकों का खुब मनोरंजन होता है.

आइये गेल से जुड़ी कुछ खास बातों को जानें

1. गेल ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 1999 को अपना पहला कदम रखा.

2. क्रिस गेल ने अपना वनडे मैच 11 सितंबर 1999 को भारत के खिलाफ खेला था और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया. हालांकि इस मैच में गेल कुछ खास नहीं कर पाये और मात्र एक रन पर आउट हो गये.

3. गेल ने अपना पहला टेस्‍ट मैच जिंबाब्‍वे के खिलाफ 16 मार्च 2000 में खेला था. इस मैच में भी गेल का बल्‍ला खामोश रहा था. गेल ने पहले इनिंग में 33 रन और दूसरे इनिंग में शून्‍य पर आउट हुए.

4. गेल ने 16 फरवरी 2006 में पहला टी-20 मैच खेला न्‍यूजीलैंड के खिलाफ.

5. गेल ने अभी तक 103 टेस्‍ट मैच, 269 वनडे और 45 टी-20 मैच खेले हैं. 103 टेस्‍ट मैच में गेल ने 7214 रन बनाये हैं जिसमें उन्‍होंने 15 शतक और 36 अर्धशतक जमाये. वहीं 269 वनडे मैच में 9139 रन बनाये हैं, जिसमें उनके 22 शतक और 47 अर्धशतक जमाये हैं. गेल ने 45 टी-20 मैच में 1406 रन बनाये, जिसमें उनके 1 शतक और 12 अर्धशतक जमाये. इसके अलावा गेल ने 81 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्‍होंने 3199 रन बनाये. गेल ने आईपीएल में 5 शतक और 18 अर्धशतक जमाये हैं.

6. गेल विश्व क्रिकेट में सिक्‍सर किंग के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. गेल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में छक्‍के का रिकार्ड बनाया है. वनडे में सबसे अधिक छक्‍के बनाने के मामले में गेल तीसरे नंबर पर हैं. गेल के नाम वनडे में 238 छक्‍के लगाये हैं. वहीं टेस्‍ट में 98 छक्‍कों के साथ दूसरे स्‍थान पर मौजूद हैं. आईपीएल टी-20 में तो गेल ने छक्‍कों क ऐसा रिकार्ड बनाया है जिसे तोड़ने में अभी खिलाडियों को काफी वक्‍त लगेंगे. गेल ने 81 मैच में कुल 230 छक्‍के लगाये हैं. इनके आस-पास केवल भारत के सुरेश रैना 150 छक्‍के के साथ दूसरे स्‍थान पर मौजूद हैं.

7. गेल दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने वनडे क्रिकेट में तीन या उससे अधिक बार 150 से अधिक के स्‍कोर किये हैं. गेल ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगाया है. उन्‍होंने जिंबाब्‍वे के खिलाफ खेलते हुए नॉटआउट 215 रन बनाये.

8. गेल ने टी-20 मैच में पहला शतक बनाया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेल ने अपने पहले टी-20 मैच में 117 रन बनाये. गेल, मैकुलम के साथ क्रिकेट के तीनों प्रारुमों में शतक बनाने वाले इकलौते बल्‍लेबाज हैं.

9. गेल का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में विवादों से भी गहरा रिश्‍ता रहा है. प्रायोजन विवाद को लेकर वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ विरोध करने वालों में गेल का भी नाम था. इस मामले के चलते उन्‍हें एक मैच के लिए बैन भी कर दिया गया. बाद में केबल और वायरलेस के साथ अपना सौदा खत्‍म करने के बाद गेल को वापस वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम में खेलने का मौका दिया गया.

10. गेल को इंटरटेनर के रूप में जाना जाता है. मैदान पर उन्‍हें कई बार मस्‍ती करते हुए देखा गया. गेल मैच के दौरान अगर शतक लगाते हों या फिर कोई शानदार विकेट लिये या कैच लपके तो वह मैदान पर जमकर डांस करते हैं. वनडे में दोहरा शतक लगाने पर गेल ने दोनों हाथों को आसमान की ओर करते हुए अपना विराट रूप दिखाया था. उन‍की यह तसवीरें सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.

Next Article

Exit mobile version