मैच के दौरान खिलाडियों के बीच मारपीट, क्रिकेटर पर लगा लाइफटाइम बैन VIDEO

हैमिल्टन (बरमुडा) : क्रिकेट के मैदान पर तो आपने खिलाडियों के बीच नोंक-झोंक तो देखा होगा. लेकिन क्‍या मैदान पर खिलाडियों के बीच लात-घूंसे देखा है. जब इस खबर को पढ़ेंगे तो जानकर आपको कतई विश्‍वास नहीं होगा कि इस भद्र जनों के खेल में ऐसा भी हो सकता है. दरअसल क्लेवलैंड काउंटी क्रिकेट क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 5:02 PM

हैमिल्टन (बरमुडा) : क्रिकेट के मैदान पर तो आपने खिलाडियों के बीच नोंक-झोंक तो देखा होगा. लेकिन क्‍या मैदान पर खिलाडियों के बीच लात-घूंसे देखा है. जब इस खबर को पढ़ेंगे तो जानकर आपको कतई विश्‍वास नहीं होगा कि इस भद्र जनों के खेल में ऐसा भी हो सकता है.

दरअसल क्लेवलैंड काउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल रहे एंडरसन ने दस दिन पहले सेंट डेविड क्रिकेट क्लब मैदान पर चैंपियन आफ चैंपियन्स फाइनल के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए विलो कट्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज जार्ज ओ ब्रायन पर हमला किया. एंडरसन ने ओवर समाप्त होने के बाद ब्रायन को धमकाया.

दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गये और उनके बीच गुत्थमगुत्था होने लगी. एंडरसन ने बल्लेबाज पर लात मारी. दोनों खिलाडियों के बीच झगडे में पूरी टीम उलझ गयी और खिलाडियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इसके बाद साथी खिलाड़ी और अंपायर बीच बचाव के लिये आये.

इधर बरमुडा के क्रिकेटर जैसन एंडरसन पर एक क्लब मैच के दौरान झगड़ा करने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है. एंडरसन पर जहां आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है वहीं ओ ब्रायन पर 50 ओवरों के छह मैचों से बाहर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version