शोएब की सलाह, ”यूनुस खान को अब अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लेना चाहिए”

इस्‍लामाबाद : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और दुनिया में रावलपिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्‍तर ने अपने सहयोगी और पाकिस्‍तान के महान बल्‍लेबाज यूनुस खान को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास ले लेने की सलाह दे दी है. पाकिस्‍तान के एक अखबार के अनुसार अख्‍तर ने कहा, अनुभवी क्रिकेटर यूनुस खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 4:07 PM

इस्‍लामाबाद : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और दुनिया में रावलपिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्‍तर ने अपने सहयोगी और पाकिस्‍तान के महान बल्‍लेबाज यूनुस खान को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास ले लेने की सलाह दे दी है.

पाकिस्‍तान के एक अखबार के अनुसार अख्‍तर ने कहा, अनुभवी क्रिकेटर यूनुस खान को अब संन्‍यास ले लेना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि 37 वर्षीय यूनुस खान को अपनी इज्‍जत बरकरार रखते हुए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लेना चाहिए.

विश्व क्रिकेट में सबसे फास्‍टेस्‍ट गेंद फेंकने का रिकार्ड बनाने वाले शोएब अख्‍तर ने कहा, यूनुस खान को अगर लगता है कि उनमें और क्रिकेट बाकी है तो ज्‍यादा से ज्‍यादा छह महीने तक ही अपना कैरियर आगे बढ़ायें. गौरतलब हो कि इससे पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी यूनुस को लेकर बयान दिया था. अकरम ने उन्‍हें सलाह दी थी कि अब यूनुस को केवल टेस्‍ट क्रिकेट में ध्‍यान देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version