हैप्पी बर्थ डे : 64 वर्ष के हुए मोहिंदर अमरनाथ, भारत को दिलाया पहला वर्ल्‍ड कप

नयी दिल्ली : आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज और आज के क्रिकेट विशेषज्ञ मोहिंदर अमरनाथ का आज जन्मदिन है. वे 64 वर्ष के हो गये हैं. भारतीय क्रिकेट जगत में जिम्मी के नाम से मशहूर अमरनाथ का क्रिकेट के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मोहिंदर अमरनाथ का जन्म पंजाब के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 10:12 AM

नयी दिल्ली : आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज और आज के क्रिकेट विशेषज्ञ मोहिंदर अमरनाथ का आज जन्मदिन है. वे 64 वर्ष के हो गये हैं. भारतीय क्रिकेट जगत में जिम्मी के नाम से मशहूर अमरनाथ का क्रिकेट के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मोहिंदर अमरनाथ का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ है.

अमरनाथ दाहिने हाथ के बल्लेबाज थे और दाहिने हाथ से बॉलिंग भी किया करते थे. उनकी बैटिंग स्टाइल के लोग आज भी दीवाने हैं. इन्होंने 24 दिसंबर 1969 में अॅास्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और सात जून 1975 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे खेला था. वर्ष 1988-89 में अमरनाथ ने क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया था.
1983 वर्ल्डकप विजेता टीम के थे हीरो
कपिलदेव के नेतृत्व में पहली बार भारत ने वर्ल्डकप का खिताब जीता था. उस सीरीज में मोहिंदर अमरनाथ का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. उन्हें सेमीफाइनल और फाइनल में मैन अॅाफ द मैच घोषित किया गया था. साथ ही वे मैन अॅाफ द सीरीज भी घोषित किये गये थे. इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक और 24 अर्द्धशतक बनाये थे. जबकि वनडे क्रिकेट में अमरनाथ ने दो शतक और 13 अर्द्धशतक बनाये थे. टेस्ट क्रिकेट में अमरनाथ ने 32 और वनडे में 46 विकेट लिये थे. सुनील गावस्कर ने अपनी किताब आइडल्स में अमरनाथ को विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया है.
आजाद भारत के पहले टेस्ट कप्तान लाला अमरनाथ के हैं पुत्र
मोहिंदर अमरनाथ के पिता लाला अमरनाथ आजाद भारत के पहले टेस्ट कप्तान थे. मोहिंदर अमरनाथ के भाई सुरेंदर अमरनाथ और राजिंदर अमरनाथ भी क्रिकेटर थे.

Next Article

Exit mobile version