नयी दिल्ली : जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जंग ने नया मोड़ ले लिया जब एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और शरद पवार ने नागपुर में मुलाकात करके सभी को चौंका दिया.
आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष श्रीनिवासन की लंबे समय से पवार से ठनी हुई थी. वह कल देर रात पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के घर पवार से मिले. पवार इस समय सूखा प्रभावित विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर है. दोनों के बीच की बैठक का ब्यौरा नहीं मिल सका है लेकिन समझा जाता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद के मसले पर बात हुई.
श्रीनिवासन विशेष विमान से नागपुर पहुंचे. वह आज शाम बेंगलूर में बोर्ड में अपने विश्वस्तों से मुलाकात करेंगे. समझा जाता है कि आठ से नौ ईकाइयां श्रीनिवासन से मिलेंगे ताकि आमसभा की विशेष बैठक से पहले कार्रवाई की दिशा तय कर सकें. ऐसी संभावना है कि पूर्वी क्षेत्र से प्रबल दावेदार के रुप में उभरे अमिताभ चौधरी भी बैठक में होंगे. इसके अलावा दक्षिण की अधिकांश ईकाइयां और पूर्व की कुछ ईकाइयां मौजूद होंगी.
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर भी आज बैठक करेंगे जिन्होंने कुछ पूर्वी ईकाइयों के सदस्यों को उनका मन टटोलने के लिये बुलाया है. वह अध्यक्ष पद के लिये आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला का समर्थन कर रहे हैं. श्रीनिवासन और पवार की बैठक अभी तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चल रहे घटनाक्रम में सबसे हैरानी भरी घटना रही.
श्रीनिवासन के खिलाफ आवाज उठाने वाले पवार पहले व्यक्तियों में से थे जब श्रीनिवासन के दामाद को आईपीएल स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में दोषी पाया गया. उसके बाद उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करना पड़ा.