मुंबई : टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सौरव गांगुली को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के नये अध्यक्ष बनाये जाने को सही ठहराया. भज्जी ने कहा गांगुली का चुनाव इस पद के लिए सही है. वह इस पद के लिए सही साबित होंगे.
हरभजन सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर को होने वाले टी-2व मुकाबले के लिए अभ्यास सत्र की समाप्ति के बाद यह बयान दिया. उन्होंने कहा, सौरव गांगुली की अध्यक्षता में बंगाल क्रिकेट संघ नयी ऊचाईयों को छुएगा.
गौरतलब हो कि हरभजन सिंह को आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टी-20 टीम में शामिल किया गया है. हालांकि उन्हें फिर से वनडे टीम के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है. हरभजन सिंह इस मौके को हरसंभव भुनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. वह मैदान पर जोरदार अभ्यास कर रहे हैं.