पीसीबी प्रमुख शहरयार ने भारत का बहिष्कार करने की धमकी दी

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने बीसीसीआइ के दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्तावित श्रृंखला में खेलने से आधिकारिक रूप से इनकार करने पर आइसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) प्रतियोगिताओं में भारत का बहिष्कार करने की धमकी दी है. कडा रुख अपनाते हुए शहरयार ने कहा कि यह निराशाजनक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 12:49 PM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने बीसीसीआइ के दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्तावित श्रृंखला में खेलने से आधिकारिक रूप से इनकार करने पर आइसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) प्रतियोगिताओं में भारत का बहिष्कार करने की धमकी दी है. कडा रुख अपनाते हुए शहरयार ने कहा कि यह निराशाजनक है कि अब तक बीसीसीआइ ने भारत में संबंधित मंत्रालय से दिसंबर में होने वाली श्रृंखला के लिए अनुमति तक नहीं ली है. ‘एक्सप्रेस’ समाचार पत्र ने शहरयार के हवाले से कहा, ‘अब कुछ भी तय नहीं हुआ है और कोई फैसला नहीं किया जा सका है लेकिन अगर भारतीय बोर्ड श्रृंखला से आधिकारिक तौर पर हटता है तो फिर हमारे पास आइसीसी और एसीसी प्रतियोगिताओं में उनके खिलाफ सभी मैचों के बहिष्कार का विकल्प होगा.’

सेवानिवृत्त राजनयिक शहरयार ने कहा कि दिसंबर अब करीब है और पीसीबी के प्रस्तावित श्रृंखला की स्थिति के संदर्भ में भेजे गये पत्र पर बीसीसीआइ को स्पष्ट जवाब देने की जरुरत है. उन्होंने कहा, ‘मैंने 28 अगस्त को पत्र भेजा था और मुझे अब भी जवाब का इंतजार है. उन्हें (बीसीसीआइ) हमें बताना चाहिए कि वे श्रृंखला खेलना चाहते हैं या नहीं. क्योंकि अगर वे कहते हैं कि उनके पास सरकार की स्वीकृति नहीं है और श्रृंखला खेलने से इनकार कर देते हैं तो किसी भी स्तर पर करार का सम्मान नहीं करने के लिए हमारे पास बीसीसीआइ के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है.’

पीसीबी प्रमुख शहरयार ने कहा कि बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर राजनेता हैं इसलिए वह भारत-पाक रिश्तों पर नकारात्मक बयान दे रहे हैं. शहरयार ने स्पष्ट किया कि अगर बीसीसीआइ प्रस्तावित श्रृंखला को लेकर सहमति पत्र से पीछे हटता है जो पाकिस्तान को कई विकल्पों पर विचार करना होगा और इसमें से एक आइसीसी और एसीसी प्रतियोगिताओं या किसी भी स्तर पर भारत के खिलाफ खेलने से इनकार करना भी हो सकता है.

उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमने ऐसा करने का फैसला किया है या हम ऐसा करेंगे लेकिन निश्चित तौर पर अगर हम दिसंबर में अपनी घरेलू श्रृंखला की मेजबानी नहीं कर पाए तो हमें उचित कार्रवाई पर भी विचार करना होगा.’ भारत और पाकिस्तान ने 2007 से कोई पूर्ण द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला नहीं खेली हैं. पाकिस्तान ने 2012 के अंत में सीमित ओवरों की लघु श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था लेकिन इसके अलावा यह दोनों देश इस दौरान सिर्फ आइसीसी या एसीसी प्रतियोगिताओं में ही एक दूसरे के खिलाफ खेले.

Next Article

Exit mobile version