18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं : शरद पवार

नागपुर : बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने यहां कहा कि एन श्रीनिवासन ने उनके साथ कल बैठक के दौरान कहा कि वह बोर्ड अध्यक्ष पद की दौड में नहीं हैं. पवार ने स्वीकार किया कि यहां श्रीनिवासन उनसे मिले थे. उन्होंने कहा, ‘हम जगमोहन डालमिया के अंतिम संस्कार के समय कोलकाता में नहीं […]

नागपुर : बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने यहां कहा कि एन श्रीनिवासन ने उनके साथ कल बैठक के दौरान कहा कि वह बोर्ड अध्यक्ष पद की दौड में नहीं हैं. पवार ने स्वीकार किया कि यहां श्रीनिवासन उनसे मिले थे. उन्होंने कहा, ‘हम जगमोहन डालमिया के अंतिम संस्कार के समय कोलकाता में नहीं मिल पाये थे क्योंकि मैं जल्द ही कोलकाता से लौट आया था और वह थोडा देर में आये थे. इसलिए उन्होंने मुझसे यहां नागपुर में मिलने का फैसला किया.’

उन्होंने कहा, ‘श्रीनिवासन को लगता है कि बीसीसीआइ को वर्तमान माहौल अच्छा नहीं है और यह (चुनाव) अधिक कडुवाहट पैदा करेंगे इसलिए मुकाबला नहीं कराना बीसीसीआइ के हित में होगा.’ डालमिया के निधन के कारण बीसीसीआइ अध्यक्ष पद खाली पडा है.

पवार ने कहा कि हालांकि श्रीनिवासन (जो अभी तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं) ने उनसे कहा कि वह इस पद को हासिल करने के इच्छुक नहीं हैं. दोनों ने इस पर सहमति जतायी कि इस समय नये अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाना चाहिए. सूत्रों ने बताया कि एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी बैठक के दौरान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें