25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांगुली की नियुक्ति क्रिकेट के लिये सकारात्मक संकेत : लक्ष्मण

कोलकाता : सौरव गांगुली की बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की सराहना करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज कहा कि यह देश में खेलों के लिये सकारात्मक संकेत है. लक्ष्मण ने कहा, ‘‘वह सौरव थे जो मुझे यहां लेकर आये और मैं पिछले एक साल से उन्हें प्रशासक के […]

कोलकाता : सौरव गांगुली की बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की सराहना करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज कहा कि यह देश में खेलों के लिये सकारात्मक संकेत है. लक्ष्मण ने कहा, ‘‘वह सौरव थे जो मुझे यहां लेकर आये और मैं पिछले एक साल से उन्हें प्रशासक के रुप में देख रहा हूं. वह बंगाल क्रिकेट को आगे ले जाने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.

” बंगाल रणजी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रुप में यहां आये लक्ष्मण ने अभ्यास से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा चयन और भारतीय क्रिकेट के लिये सकारात्मक संकेत है. ” बंगाल के रणजी कोच साईराज बहुतुले ने भी इसी तरह की टिप्पणी की और कहा कि गांगुली के पास नेतृत्वक्षमता है और कैब प्रमुख बनने से इससे उन्हें मदद मिलेगी.

बहुतुले ने कहा, ‘‘मैं उनकी कप्तानी में खेला हूं और उनमें किसी भी परिस्थिति में बुद्धिमतापूर्ण फैसला करने का नैसर्गिक गुण है. मुझे पूरा विश्वास है कि कैब अध्यक्ष के रुप में वह अच्छा काम करेंगे. ” कैब के संयुक्त सचिव गांगुली को कल दिवंगत जगमोहन डालमिया के स्थान पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाने का फैसला किया गया. कैब की शोक सभा 30 सितंबर को होगी जबकि डालमिया का श्राद्ध दो अक्तूबर को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें