झारखंड : 15 सदस्यीय रणजी टीम की घोषणा, अगुआई करेंगे वरुण आरोन
जमशेदपुर : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन आगामी रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड की टीम की अगुआई करेंगे. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सचिव राजेश वर्मा ने आज यहां 2015-16 सत्र के लिए राज्य की 15 सदस्यीय रणजी टीम की घोषणा करते हुए कहा कि ऑफ स्पिनर विनायक विक्रम टीम में […]
जमशेदपुर : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन आगामी रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड की टीम की अगुआई करेंगे. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सचिव राजेश वर्मा ने आज यहां 2015-16 सत्र के लिए राज्य की 15 सदस्यीय रणजी टीम की घोषणा करते हुए कहा कि ऑफ स्पिनर विनायक विक्रम टीम में नया चेहरा होंगे.
झारखंड अपने अभियान की शुरुआत दिल्ली में सेना के खिलाफ एक से चार अक्तूबर तक होने वाले मैच के साथ करेगा. पूर्व रणजी खिलाड़ी राजीव कुमार और सतीश सिंह टीम के कोच होंगे जबकि अमित कुमार दुबे फिजियो होंगे.
टीम इस प्रकार है:
वरुण आरोन, कुमार देवव्रत, इशांत किशन, रमीज नीमत, विराट सिंह, इशांत जग्गी, सौरभ तिवारी, एसपी गौतम, कुशाल सिंह, शाहबाज नदीम, समर कादरी, विनायक विक्रम, राहुल शुक्ला, अजय यादव और जसकरण सिंह.