मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. गांगुली ने कहा, विरोट कोहली में जीत के प्रति ललक दिखाई देती है. मुझे कोहली की आक्रामकता और जीतने की ललक काफी अच्छी लगती है.
मुंबई में एक निजी कार्यक्रम के दौरान सौरव गांगुली ने कहा, मुझे विराट कोहली बहुत अच्छे क्रिकेटर लगते हैं. कोहली एक ऐसे कप्तान हैं जो हर वक्त जीतने के लिए खेलता है. मुझे उनमें जीत के प्रति जुनून दिखाई पड़ता है. हालांकि सौरव गांगुली ने कहा, विराट कोहली की कप्तानी की अभी टेस्ट होनी बाकी है. कोहली की कप्तानी असली परीक्षा विदेशी दौरे पर होगी. खास कर ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड,न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ.
सौरव गांगुली ने कहा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम इंडिया को शुभकामना. सौरव गांगुल ने कहा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को काफी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. अफ्रीकी टीम के पास वर्ल्ड क्लास के गेंदगाज हैं. वैसे टीम इंडिया के पास भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है.