धर्मशाला : भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका की हार को भारतीय टीम ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही और उनका मानना है कि शुक्रवार से शुरु हो रही टी20 श्रृंखला में इस टीम को हराना बड़ी चुनौती होगी चूंकि हर प्रारुप में इसका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है.
Advertisement
अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका की हार को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे : रोहित शर्मा
धर्मशाला : भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका की हार को भारतीय टीम ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही और उनका मानना है कि शुक्रवार से शुरु हो रही टी20 श्रृंखला में इस टीम को हराना बड़ी चुनौती होगी चूंकि हर प्रारुप में इसका प्रदर्शन लगातार अच्छा […]
रोहित ने यहां एचपीसीए स्टेडियम पर मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ ये अभ्यास मैच था. टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन उतारा और रिजर्व खिलाडियों को भी आजमाया. मैं कल के मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहता. हर टीम अभ्यास मैचों में कुछ प्रयोग करती है लिहाजा उन्हें ज्यादा गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है. दक्षिण अफ्रीका सिर्फ टी20 ही नहीं बल्कि हर प्रारुप में सबसे मजबूत टीमों में से है.” भारत ए ने कल दिल्ली में अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था.
यह पूछने पर कि भारत ज्यादा टी20 मैच नहीं खेल रहा है, रोहित ने कहा ,‘‘ मैं मानता हूं कि हमने एक टीम के रुप में ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले लेकिन कई खिलाडी आईपीएल में खेल रहे हैं. हम आईपीएल के अनुभव का इस्तेमाल करेंगे. इस प्रारुप में एक टीम के रुप में अच्छा खेलना हमारे लिये चुनौतीपूर्ण होगा.” रोहित ने कहा कि फोकस टी20 विश्व कप पर है जो पांच महीने बाद होना है. उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप करीब है और हमें सभी टी20 मैचों का पूरा फायदा उठाना है. दक्षिण अफ्रीका के लिये भी यह चुनौतीपूर्ण होगा चूंकि उन्होंने भी ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले हैं.”
दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहला मैच तेज और उछालभरी पिच पर खेले जाने को लेकर हैरानी जताई थी. यह पूछने पर कि मेहमान टीम के तेज आक्रमण का सामना करने के लिये भारत क्या तैयारी कर रहा है, रोहित ने कहा कि टीम का फोकस स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों पर है. उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज ही नहीं बल्कि स्पिनर भी हैं जो यहां प्रभावी होंगे. सभी पहलुओं पर फोकस करना अच्छा होगा.
” उन्होंने कहा कि लगातार विदेश दौरों से बल्लेबाजों को तेज आक्रमण का बेहतर तरीके से सामना करने में मदद मिली है. उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले दो साल में हमने अधिकांश क्रिकेट बाहर ही खेली है जिससे आत्मविश्वास काफी बढा है. विदेश दौरे से एक बल्लेबाज के रुप में निखरने में मदद मिली है.” रोहित ने कहा कि यहां पहले आने से उनकी टीम की तैयारी दक्षिण अफ्रीका से बेहतर है. उन्होंने कहा ,‘‘ हम हालात के अनुकूल खुद को ढाल चुके हैं. यहां हम पहले ही आ गए थे और कड़ी मेहनत की है.
यह दुनिया के शीर्ष पांच स्टेडियमों में से एक है और मैने भारत के बाहर ऐसा मैदान नहीं देखा.” टीम में उनकी भूमिका के बारे में रोहित ने कहा कि वह बाहरी आलोचना पर ध्यान नहीं देते और टीम की जरुरत के मुताबिक खेलते हैं. एम एस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ दोनों की शैली अलग है और हम सभी को पता है कि वे कैसी कप्तानी करते हैं. हर किसी का अपना तरीका होता है.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement