India vs South Africa : पहला टी-20 मैच कल धर्मशाला में
धर्मशाला : 2 अक्तूबर से 7 दिसंबर. यानी अगले 67 दिनों तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में देश के 12 शहरों में श्रेष्ठता की जंग होगी. धर्मशाला में पहले ट्वेंटी 20 मैच के साथ शुरू होने वाला रोमांच का यह सफर राजधानी दिल्ली में सात दिसंबर को टेस्ट मैच […]
धर्मशाला : 2 अक्तूबर से 7 दिसंबर. यानी अगले 67 दिनों तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में देश के 12 शहरों में श्रेष्ठता की जंग होगी. धर्मशाला में पहले ट्वेंटी 20 मैच के साथ शुरू होने वाला रोमांच का यह सफर राजधानी दिल्ली में सात दिसंबर को टेस्ट मैच के साथ समाप्त होगा.
भारतीय जमीन पर इनके बीच पहली टी 20 भिड़ंत
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्वेंटी 20 में अब तक भारतीय जमीन पर कोई मैच नहीं हुआ है. दक्षिण अफ्रीका और न्यूट्रल मैदानों पर ये टीमें अब तक आठ बार आमने-सामने हो चुकी है जिसमें छह में टीम इंडिया ने और दो में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है.
12 मुकाबले पांच कप्तान
भारत और दक्षिण अफ्रीकी टीमें 67 दिनों में कुल 12 मुकाबले खेलेंगी. इसमें दोनों टीमों की तरफ से कुल पांच कप्तान टीमों की अगुआई करेंगे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से टी 20 में फाफ डुप्लेसी, वनडे में एबी डिविलियर्स और टेस्ट में हाशिम अमला कमना संभालेंगे. वहीं, भारत की ओर से टी 20 व वनडे में महेंद्र सिंह धौनी और टेस्ट में विराट कोहली टीम को नेतृत्व प्रदान करेंगे.
टी 20 और वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम आगे
भारतीय टीम ट्वेंटी 20 और वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका से आगे है. टी 20 में भारत चौथे और दक्षिण अफ्रीका छठे स्थान पर है. वहीं, वनडे में दूसरे और दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर है. टेस्ट में हालांकि दक्षिण अफ्रीकी टीम आगे है. टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका शीर्ष स्थान पर है. वहीं , विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया पांचवें स्थान पर है. यह सीरीज गांधी-मंडेला सीरीज के तौर पर खेली जायेगी.
धौनी, रैना और विराट बनेंगे एक हजारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों के पास टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रन पूरा करने का अवसर होगा. विराट इस माइलस्टोन से सिर्फ 28 रन दूर हैं. वहीं, रैना 53 और धौनी 151 रनों के फासले पर हैं. ऐसे में धौनी के लिए इस सीरीज के दौरान एक हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. धौनी भारत की ओर से 50 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. धौनी को ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी पहले अर्धशतक का भी इंतजार है. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 48 रनों का है.
रैना के नाम इकलौता शतक
1. ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सुरेश रैना भारत की ओर से शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उनका उच्चतम स्कोर 101 रन है.
2. ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट ने अब तक नौ अर्धशतक जमाये हैं.
3. रविचंद्रन अश्विन (25 विकेट) टी 20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. इरफान पठान (28 विकेट) टॉप पर हैं.