इंदौर : मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने स्थानीय होलकर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्तूबर को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच का दो अलग..अलग योजनाओं के तहत 26.5 करोड़ रुपये का बीमा कराया है. सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के वरिष्ठ संभागीय प्रबंधक मुकेश गोयल ने आज बताया कि एमपीसीए ने इस मैच का 25 करोड़ रुपये का सार्वजनिक उत्तरदायित्व बीमा कराया है.
अगर इस मुकाबले के दौरान किसी घटना या दुर्घटना से दर्शक हताहत होते हैं, तो संबंधित पीडितों या उनके परिजनों को इस बीमा योजना के तहत मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एमपीसीए ने नेशनल इन्श्योरेन्स की एक अन्य योजना के तहत भारत..दक्षिण अफ्रीका मैच का 1.5 करोड़ रुपये का बीमा भी कराया है. अगर किसी वजह से यह मैच ‘पूरी तरह रद्द’ हो जाता है, तो इस योजना के तहत एमपीसीए को उन खर्चों की भरपाई के लिये तय बीमा राशि का भुगतान किया जायेगा जो उसने इस आयोजन के लिये किये थे.