15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच का 26.5 करोड़ रुपये का बीमा

इंदौर : मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने स्थानीय होलकर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्तूबर को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच का दो अलग..अलग योजनाओं के तहत 26.5 करोड़ रुपये का बीमा कराया है. सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के वरिष्ठ संभागीय प्रबंधक मुकेश गोयल ने आज बताया […]

इंदौर : मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने स्थानीय होलकर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्तूबर को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच का दो अलग..अलग योजनाओं के तहत 26.5 करोड़ रुपये का बीमा कराया है. सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के वरिष्ठ संभागीय प्रबंधक मुकेश गोयल ने आज बताया कि एमपीसीए ने इस मैच का 25 करोड़ रुपये का सार्वजनिक उत्तरदायित्व बीमा कराया है.

अगर इस मुकाबले के दौरान किसी घटना या दुर्घटना से दर्शक हताहत होते हैं, तो संबंधित पीडितों या उनके परिजनों को इस बीमा योजना के तहत मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एमपीसीए ने नेशनल इन्श्योरेन्स की एक अन्य योजना के तहत भारत..दक्षिण अफ्रीका मैच का 1.5 करोड़ रुपये का बीमा भी कराया है. अगर किसी वजह से यह मैच ‘पूरी तरह रद्द’ हो जाता है, तो इस योजना के तहत एमपीसीए को उन खर्चों की भरपाई के लिये तय बीमा राशि का भुगतान किया जायेगा जो उसने इस आयोजन के लिये किये थे.

बहरहाल, गोयल ने यह बताने में असमर्थता जतायी कि एमपीसीए ने 26.5 करोड़ रुपये की कुल बीमा राशि वाली दोनों योजनाओं के लिये कितने प्रीमियम का भुगतान किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने दोनों बीमा योजनाओं के एवज में एमपीसीए से बेहद प्रतिस्पर्धी दरों पर प्रीमियम राशि ली है.’ गोयल ने बताया कि नेशनल इंश्योरेन्स एमपीसीए के अब तक आयोजित 13 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का बीमा कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें