नयी दिल्ली : कटक में भारतीय टीम ने न केवल मैच गंवायी, बल्कि टी-20 श्रृंखला भी हाथ से जाने दिया. कटक मैच में टीम के साथ-साथ दर्शकों ने जो कुछ किया वह लंबे समय तक क्रिकेट इतिहास में याद रखा जाएगा. टीम इंडिया ने कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बहुत खराब खेल का प्रदर्शन किया.
दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से मात देकर श्रृंखला पर दो-शून्य से कब्जा जमा लिया. पहले मैच में 199 रन का स्कोर करने वाली भारतीय टीम कटक में सिर्फ 92 रन ही बना सकी. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 17.1 ओवर्स में 96 रन बनाकर मैच जीत लिया.
आइये जानें टीम इंडिया की हार की पांच बड़ी वजहें.
1. खराब ओपनिंग – टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह ओपनिंग रही. शिखर धवन लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों मैच को मिलाकार धवन ने मात्र 14 रन बनाये. कल के मैच में रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश रहा.
2. मिडिल ऑर्डर का लगातार खराब प्रदर्शन – मिडिल ऑर्डर का लगातार खराब प्रदर्शन भी टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह रही है. दोनों मैचों की अगर बात करें तो ओपनिंग जोड़ी के बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज लगातार फेल होते जा रहे हैं.
3. गेंदबाजों के प्रदर्शन में गिरावट – टीम इंडिया की हार की एक बड़ी वजह गेंदबाजों के प्रदर्शन में लगातार आ रही गिरावट है. आर अश्विन को अगर छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया में कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं है जिसमें विकेट लेने की क्षमता नजर आती है. पाकिस्तानी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण की निंदा की है. अख्तर ने कहा, अश्विन के अलावे टीम इंडिया में कोई भी विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं हैं.
4. टॉस – टीम इंडिया की हार की एक वजह टॉस भी है. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पहले टॉस का बॉस बोला जाता था, लेकिन कुछ समय से धौनी के सितारे गर्दिश में हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दोनों मैच में टॉस गंवाया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम को टॉस जीतने का बड़ा लाभ मिला. दोनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी की और मैच को अपने कब्जे में कर लिया.
5. दक्षिण अफ्रीकी टीम की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी भारत की हार की बड़ी बजह है. भारतीय जमीं पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जिस तरह के ऑलराउंडर प्रदर्शन किये हैं. उसी का परिणाम है कि आज मेहमान टीम भारत को उसी की धरती में मात देकर श्रृंखला पर कब्जा जमा लिया.
बल्लेबाजी में जेपी डुमिनी,एबी डिविलियर्स और डुप्लेसिस ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. दोनों ही मैचों में तीनों खिलाडियों ने तूफानी बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलायी. गेंदबाजी में एलबी मोर्कल,मोरिस और ताहिर का शानदार प्रदर्शन रहा. दोनों ही मैच में तिकड़ी ने शानदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को बांधकर रखा.