Loading election data...

शोएब की पांच साल बाद पाक टीम में वापसी, सानिया को दिया सफलता का श्रेय

कराची : अनुभवी हरफनमौला और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पांच साल बाद पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम में वापसी की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि मलिक को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये 16वें खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट टीम में रखा गया है. उसे पिछले महीने घोषित 15 सदस्यीय टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 6:35 PM

कराची : अनुभवी हरफनमौला और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पांच साल बाद पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम में वापसी की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि मलिक को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये 16वें खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट टीम में रखा गया है.

उसे पिछले महीने घोषित 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. मलिक ने आखिरी टेस्ट अगस्त 2010 में इंग्लैंड में खेला था. पीसीबी ने कहा कि मलिक को टीम प्रबंधन की गुजारिश पर टीम में जगह दी गई. टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके मलिक की वापसी तय लग रही थी क्योंकि अहमद शहजाद और मोहम्मद हफीज खराब फार्म में हैं.
मलिक ने टी20 और वनडे टीम में भी वापसी की है. पिछले साल उन्होंने मध्यक्रम में काफी रन बनाये. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को दिया जो इस साल विम्बलडन और अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत चुकी है.

Next Article

Exit mobile version