कटक में मैच होंगे या नहीं गावस्कर फैसला नहीं कर सकते : ओसीए
भुवनेश्वर : ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) ने सुनील गावस्कर की कटक के बाराबती स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस पूर्व भारतीय कप्तान को इस मसले पर फैसला करने का कोई अधिकार नहीं है. ओसीए सचिव आशीर्बाद बेहडा ने कहा, ‘‘सुनील गावस्कर […]
भुवनेश्वर : ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) ने सुनील गावस्कर की कटक के बाराबती स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस पूर्व भारतीय कप्तान को इस मसले पर फैसला करने का कोई अधिकार नहीं है.
ओसीए सचिव आशीर्बाद बेहडा ने कहा, ‘‘सुनील गावस्कर के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का स्थान तय करने का अधिकार नहीं है. वह केवल कमेंटेटर हैं. ” भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान दर्शकों के व्यवहार और पुलिस की प्रतिक्रिया की कड़ी आलोचना करते हुए गावस्कर ने कहा था कि बाराबती स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय स्थल के रुप में दो साल का प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.