जानें, कटक की घटना पर मास्टर ब्लास्टर ने क्या कहा
कोच्चि : सचिन तेंदुलकर का मानना है कि कटक टी20 मैच के दौरान दर्शकों का बर्ताव खेल के लिये अच्छा नहीं था और भद्रजनों के इस खेल के समर्थकों को इस घटना से सबक लेना चाहिये. उन्होंने कहा ,‘‘ उस मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह खेल के लिये अच्छा नहीं था. यह […]
कोच्चि : सचिन तेंदुलकर का मानना है कि कटक टी20 मैच के दौरान दर्शकों का बर्ताव खेल के लिये अच्छा नहीं था और भद्रजनों के इस खेल के समर्थकों को इस घटना से सबक लेना चाहिये. उन्होंने कहा ,‘‘ उस मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह खेल के लिये अच्छा नहीं था.
यह पहले भी हो चुका है. हमें इन गलतियों से सबक लेना चाहिये. हम सभी खेल को लेकर जज्बाती हैं और इससे इतना प्यार करते हैं कि कई बार निराश और कुंठित हो जाते हैं. इसे जाहिर करने के दूसरे तरीके हैं लेकिन कटक में जो हुआ, वह अपने जज्बात जाहिर करने का सही तरीका नहीं है.’ तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें दर्शकों से अधिक परिपक्वता की उम्मीद थी.
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सभी प्रशंसकों से इस पर विचार करने और कुछ परिपक्वता दिखाने की अपील करुंगा. निराशा जाहिर करने के और भी बेहतर तरीके हैं.’ कटक में दूसरे वनडे के दौरान खेल दो बार रोकना पडा जब दर्शकों ने मैदान पर पानी की बोतलें फेंकी.