20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार हूं, लेकिन नाटआउट : सिद्धू

नयी दिल्‍ली : पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू अभी दिल्‍ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भरती हैं. जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. सिद्धू को नसों में खून का थक्का जमने (डीवीटी) की बीमारी के उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिद्धू को एक तेज तरार वक्‍ता […]

नयी दिल्‍ली : पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू अभी दिल्‍ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भरती हैं. जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. सिद्धू को नसों में खून का थक्का जमने (डीवीटी) की बीमारी के उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सिद्धू को एक तेज तरार वक्‍ता के रूप में जाना जाता है. साथ ही उन्‍हें लाफ्टर किंग से भी जाना जाता है. हास्‍य कलाकार कपिल शर्मा के टीवी कार्यक्रम ऑमेडी नाइट वीथ कपिल में सिद्धू कोई पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी हंसी और हाजिर जवाबी की तारिफ लोग करते नहीं थकते हैं.

अस्‍पताल में भर्ती की खबर भी उन्‍होंने खुद ही दी. सिद्धू ने ट्वीट कर बताया कि मैं अभी अस्‍पताल में भरती हूं. अपनी टिप्‍पणी के साथ-साथ उन्‍होंने एक तस्‍वीर भी पोस्‍ट की. सिद्धू ने लिखा ‘‘बीमार हूं लेकिन नाटआउट हूं. ईश्वर की कृपा से खतरनाक बीमारी (डीवीटी) से अच्छी तरह उभर रहा हूं. जिंदगी नाजुक है इसे बहुत संभाल कर रखें. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें