15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडन गार्डन्‍स में खेलकर क्रिकेट से संन्‍यास लेना चाहते हैं हरभजन सिंह

कोलकाता : ईडन गार्डन्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की पारी के लिये याद किया जाता है लेकिन उसी मैच में हरभजन सिंह ने 13 विकेट भी लिये थे. टर्बनेटर का इस मैदान से इस कदर जज्बाती नाता है कि वह अपने कैरियर का आखिरी मैच इसी मैदान […]

कोलकाता : ईडन गार्डन्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की पारी के लिये याद किया जाता है लेकिन उसी मैच में हरभजन सिंह ने 13 विकेट भी लिये थे. टर्बनेटर का इस मैदान से इस कदर जज्बाती नाता है कि वह अपने कैरियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अभी कुछ सोचा नहीं है लेकिन जब भी करियर का आखिरी मैच खेलूंगा तो ईडन पर ही खेलना चाहूंगा लेकिन वह टेस्ट होना चाहिये.

‘ उन्होंने कहा ,‘‘ ईडन काफी खास जगह है. ईडन पर क्रिकेट खेलना हमेशा खास होता है. यह घर आकर खेलने जैसा है. यदि लोग कहते हैं कि इंग्लैंड में क्रिकेट लार्ड्स पर है तो भारत में यह क्रिकेट खेलने के लिये सबसे उम्दा जगह है. मेरी यहां से बेहतरीन यादें जुड़ी है और उम्मीद है कि मैं फिर अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा.’ हरभजन ने कहा ,‘‘ हमें जगमोहन डालमिया सर की कमी खलेगी. वह मैच नहीं देख रहे होंगे लेकिन मुझे यकीन है कि वह कहीं से हमें आशीर्वाद दे रहे होंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें