भारतीय वायु सेना के 83वें सालगिरह में पहुंचे “ग्रुप कैप्टन” सचिन तेंदुलकर

गाजियाबाद : भारतीय वायु सेना के 83वें सालगिरह पर उत्तर प्रदेश के हिंडन(गाजियाबाद) में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर यहां पहुंचे. सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वायुसेना ने ससम्मान ग्रुप कैप्टन का दरजा दिया है. सचिन तेंदुलकर वायुसेना की वरदी में यहां पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 11:46 AM

गाजियाबाद : भारतीय वायु सेना के 83वें सालगिरह पर उत्तर प्रदेश के हिंडन(गाजियाबाद) में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर यहां पहुंचे.

सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वायुसेना ने ससम्मान ग्रुप कैप्टन का दरजा दिया है. सचिन तेंदुलकर वायुसेना की वरदी में यहां पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने कई लोगों को अपना अॅाटोग्राफ भी दिया. वे काफी प्रसन्नता के साथ लोगों से मिले.

वायुसेना के 83वें सालगिरह के अवसर पर आयोजित समारोह में वायुसेना के जांबाज अधिकारियों ने कई करतब दिखाये. इस मौके पर यह घोषणा भी की गयी कि अब वायुसेना के लड़ाकू दस्ते में महिलाएं भी शामिल की जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version