चैपल श्रीलंका के कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त कर सकता है. श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों ने कहा कि चयन की अंतिम तारीख इस महीने के अंत तक बढ़ा दी गयी है जिसमें चैपल का पलड़ा भारी है. चैपल का भारत के साथ कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2013 1:41 PM

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त कर सकता है. श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों ने कहा कि चयन की अंतिम तारीख इस महीने के अंत तक बढ़ा दी गयी है जिसमें चैपल का पलड़ा भारी है.

चैपल का भारत के साथ कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा था और 2007 विश्व कप के निराशाजनक अभियान के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था. उनके सीनियर खिलाड़ियों, जिसमें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल हैं, से मतभेद जगजाहिर थे.

चैपल के अलावा दो और आस्ट्रेलिया शेन डफ और माइकल ओसुलिवान में छांटे गये उम्मीदावारों की सूची में शामिल हैं. तीन भारतीय वेंकटेश प्रसाद, लालचंद राजपूत और मोहित सोनी भी इस दौड़ में हैं.

Next Article

Exit mobile version