कटक टी20 में दर्शकों की बदसलूकी की जांच शुरु
भुवनेश्वर : ओडिशा के गृह सचिव असित त्रिपाठी ने बाराबती स्टेडियम पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार को टी20 मैच के दौरान दर्शकों द्वारा बोतलें फेंके जाने के मामले की जांच शुरु कर दी है. कटक पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है. त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा,‘‘ मैने स्टेडियम के भीतर […]
भुवनेश्वर : ओडिशा के गृह सचिव असित त्रिपाठी ने बाराबती स्टेडियम पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार को टी20 मैच के दौरान दर्शकों द्वारा बोतलें फेंके जाने के मामले की जांच शुरु कर दी है. कटक पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है. त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा,‘‘ मैने स्टेडियम के भीतर हुई अनुशासनहीनता की जांच शुरु कर दी है.
मैं सरकार को सुझाव दूंगा कि कैसे बाराबती स्टेडियम पर इस तरह की घटनाओं के दोहराव से बचना है.” खेल सचिव शाश्वत मिश्रा ने कहा कि गृह सचिव की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छह अक्तूबर को गृह सचिव को मामले की जांच करके एक महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा था.
कटक पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए कंटोनमेंट थाने में मामला दर्ज कर लिया है. कटक के डीसीपी संजीव अरोडा ने कहा कि स्टेडियम में बोतलें फेंकने वाले व्यक्तियों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा ,‘‘ हमने ओसीए से सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं ताकि उपद्रवियों को पहचान सकें. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.”