14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मास्‍टर ब्‍लास्‍टर” के अनुसार, टीम इंडिया में सुधार की गुंजाइश

नयी दिल्ली : संन्यास लेने के दो साल बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट ‘अच्छी दिशा’ में आगे बढ़ रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि अब भी सुधार की गुंजाइश है. तेंदुलकर से जब यह पूछा गया कि उनके संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट जिस दिशा में आगे बढ़ रहा […]

नयी दिल्ली : संन्यास लेने के दो साल बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट ‘अच्छी दिशा’ में आगे बढ़ रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि अब भी सुधार की गुंजाइश है.

तेंदुलकर से जब यह पूछा गया कि उनके संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है उससे वह खुश हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि हमें बेहतर क्रिकेट खेलने की जरुरत है और सुधार की गुंजाइश है. जब तक भूख रहेगी जब तक चीजें पटरी पर रहेंगी.

‘ इस महान बल्लेबाज ने ‘द वीक’ मैग्जीन को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘आप एकाग्रता नहीं तोड़ सकते क्योंकि पूरा देश आपको देख रहा है. इस अपेक्षाओं पर खरा उतरना या इनके करीब पहुंचने के लिए आपको काफी प्रतिबद्धता की जरुरत पड़ती है.’ तेंदुलकर ने साथ ही इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि भारत के मौजूद बल्लेबाज स्पिनर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पार रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता. इंडियन प्रीमियर लीग से मदद मिली है. पहले खिलाडियों (विदेशियों) को भारत में खेलने का पार्यप्त समय नहीं मिलता था. अब प्रत्येक देश के चार या पांच शीर्ष खिलाड़ी या इससे भी अधिक आईपीएल का हिस्सा हैं. कोच भी भारत में काफी समय बिता रहे हैं और वे भारतीय हालात से सामंजस्य बैठा रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें