Loading election data...

आईसीसी रैंकिंग में प्रतिष्ठा कायम रखना चाहती है टीम इंडिया

दुबई : महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली टीम कल कानपुर में जब दुनिया की तीसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला की शुरुआत करेगी तो भारत की नजरें आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग दूसरा स्थान बरकरार रखने पर टिकी होंगी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर पांच अंक की बढ़त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2015 1:40 PM

दुबई : महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली टीम कल कानपुर में जब दुनिया की तीसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला की शुरुआत करेगी तो भारत की नजरें आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग दूसरा स्थान बरकरार रखने पर टिकी होंगी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर पांच अंक की बढ़त बना रखी है और अगर उसे दूसरे स्थान पर कायम रहना है तो मेहमान टीम के खिलाफ कम से कम दो मैच जीतने होंगे.

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली टीम अगर 4-1 से जीत दर्ज करती है तो दक्षिण अफ्रीका 113 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जायेगा जबकि भारत 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक जायेगा.

दक्षिण अफ्रीका हालांकि अगर 3-2 से श्रृंखला जीतता है तो भारत 114 अंक के साथ दूसरा स्थान पर बरकरार रहेगा. ऐसी स्थिति में हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिर्फ दो अंक का अंतर रह जायेगा.
इसके विपरीत अगर भारत क्लीनस्वीप करता है तो उसके 119 अंक हो जायेंगे और वह शीर्ष पर मौजूदा आस्ट्रेलिया से सिर्फ आठ अंक पीछे रहेगा. इस स्थिति में दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड के बाद चौथे स्थान पर खिसक जायेगा और उसके 107 अंक हो जायेंगे.
इस बीच बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष तीन में शामिल खिलाड़ी इस श्रृंखला का हिस्सा होंगे.दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर अपने हमवतन और दूसरे नंबर पर मौजूद हाशिम अमला पर 73 अंक की बढ़त बना रखी है. अमला तीसरे स्थान पर मौजूद भारत के विराट कोहली से 21 अंक आगे हैं.

Next Article

Exit mobile version