चुनौतीपूर्ण होगा एकदिवसीय श्रृंखला में जीत दर्ज करना : डिविलियर्स

कानपुर : टी20 श्रृंखला जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा है कि कल से यहां शुरु हो रही पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में लय बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि भारतीय टीम वापसी करने के इरादे से उतरेगी. पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर टी20 श्रृंखला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2015 2:14 PM

कानपुर : टी20 श्रृंखला जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा है कि कल से यहां शुरु हो रही पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में लय बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि भारतीय टीम वापसी करने के इरादे से उतरेगी.

पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर टी20 श्रृंखला में मिली जीत के संदर्भ में पूछे गये सवाल पर डिविलियर्स ने कहा, ‘‘यहां, यह अहम (टी20 में जीत) थी. यह चुनौतीपूर्ण दौरे की शानदार शुरुआत है. टी20 श्रृंखला में मुझे नहीं लगता कि अधिकांश लोगों ने उम्मीद की होगी कि हम उस तरह खेलेंगे जिस तरह हम खेले.

काफी यात्रा करनी पड़ रही है, अलग -अलग मैदान और काफी अलग- अलग विकेट हैं. यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन हमारी टीम ने महत्वपूर्ण लय हासिल की है और कल हम इस लय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.’ डिविलियर्स को हालांकि जल्द ही याद दिलाया गया कि दक्षिण अफ्रीका ने आज तक भारत में कभी दिपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला नहीं जीता है.

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘हमें श्रृंखला जीतने की उम्मीद है. 2006 में श्रृंखला 2-2 से बराबर रही थी. मैं उस श्रृंखला का हिस्सा था. हम श्रृंखला जीतने की कोशिश करेंगे. हमने दुनिया को दिखाया है कि हम भारत को भारत में हरा सकते हैं. हमें सिर्फ बेहद अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। टी20 श्रृंखला अतीत की बात है. अब नयी कहानी होगीं भारत वापसी की कोशिश करेगा और उम्मीद करते हैं कि हम उन्हें रोक पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version