हार के बाद कानपुर से इंदौर के लिए रवाना हुई टीम इंडिया

कानपुर : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज दोपहर कानपुर के होटल से लखनऊ के लिए रवाना हो गयी. लखनऊ से वह अपने विशेष विमान से इंदौर जायेंगी जहां 14 अक्टूबर को दूसरा एक दिवसीय मैच खेला जाना है. यूपीसीए सूत्रों के मुताबिक कल शाम स्टेडियम से मैच में हार का सामना करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 1:36 PM

कानपुर : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज दोपहर कानपुर के होटल से लखनऊ के लिए रवाना हो गयी. लखनऊ से वह अपने विशेष विमान से इंदौर जायेंगी जहां 14 अक्टूबर को दूसरा एक दिवसीय मैच खेला जाना है. यूपीसीए सूत्रों के मुताबिक कल शाम स्टेडियम से मैच में हार का सामना करने के बाद होटल लौटे टीम इंडिया के खिलाडी खामोशी से अपने -अपने कमरों में चले गये और उन लोगों ने डिनर भी अपने अपने कमरों में किया. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने होटल आने के बाद जमकर मस्ती की तथा शैम्पेन की बोतल खोलकर पहले एक दिवसीय मैच में जीत की खुशी मनायी.

सूत्रों के अनुसार कुछ खिलाडियों ने तेज संगीत पर डांस भी किया. यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक (डायरेक्टर) पीडी पाठक ने बताया कि आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अलग अलग लक्जरी बसों से लखनऊ के लिये रवाना हुई. जहां से वे इंदौर के लिये रवाना होंगी. होटल से जाते समय दोनो टीमों के खिलाडियों को फूल देकर विदा किया गया. बस में बैठते समय जहां टीम के खिलाडी पहले वन डे मैच में मिली हार से थोडे उदास थे वही दक्षिण अफ्रीकी खिलाडी मस्ती करते हुये नजर आ रहे थे.

ऐसी खबर थी कि कल रात दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स गर्मी के कारण डिहायड्रेशन के शिकार हो गये थे और उनके लिए होटल में डाक्टर को बुलाना पडा था लेकिन यूपीसीए के पाठक इसे एक अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि होटल मे दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ तैनात यूपीसीए के मैनेजर से मैने बात की उसने इस तरह की किसी भी बात से इनकार किया है. गौरतलब है कि कल कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की श्रृंखला पहला एक दिवसीय क्रिकेट मैच था जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आखिरी ओवर में पांच रन से जीत लिया था.

Next Article

Exit mobile version