तेंदुलकर ने बच्चों के लिए ‘वाश इन स्कूल” कार्यक्रम लांच किया

कोलंबो : भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज दक्षिण एशिया के बच्चों में सफाई को बढावा देने के लक्ष्य के साथ एक नये कार्यक्रम को लांच किया. दक्षिण एशिया में लाखों लोग शौचालय ने महरुम हैं. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के सदभावना दूत तेंदुलकर ‘वाश इन स्कूल’ पहल को बढावा दे रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 10:49 PM

कोलंबो : भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज दक्षिण एशिया के बच्चों में सफाई को बढावा देने के लक्ष्य के साथ एक नये कार्यक्रम को लांच किया. दक्षिण एशिया में लाखों लोग शौचालय ने महरुम हैं.

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के सदभावना दूत तेंदुलकर ‘वाश इन स्कूल’ पहल को बढावा दे रहे हैं जिसका लक्ष्य खराब सफाई व्यवस्था के कारण होने वाली मौतों में कमी लाना है. तेंदुलकर ने यहां होटल में बताया कि खाना खाने से पहले किस तरह साबुन और पानी के इस्तेमाल से हाथ धोए जाएं और बीमारी के खतरे से बचा जाए.

यूनिसेफ श्रीलंका के ट्विटर हैंडल ने तेंदुलकर ने हवाले से लिखा, ‘‘मेरी मां हाथ धोने से पहले मुझे कभी खाना खाने की स्वीकृति नहीं देती थी. हमें सुनिश्चित करना होगा कि सभी बच्चे ये आदत सीखें.” इस मौके पर श्रीलंका के महान क्रिकेट खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन भी मौजूद थे और उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला.

Next Article

Exit mobile version