10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी टीम के लिए काफी उपयोगी हैं धौनी

।। हर्षा भोगले ।। महेंद्र सिंह धौनी उन्हीं बातों का अनुभव कर रहे हैं, जिनका अनुभव चैंपियन खिलाड़ी करते हैं. वो ये कि जब आप अपने लिए बड़े मापदंड स्थापित कर लेते हैं, तो फिर पूरी जिंदगी आपको उसी आधार पर आंका जाता है. बेशक चैंपियन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी वैसी ही कड़ी नजर […]

।। हर्षा भोगले ।।

महेंद्र सिंह धौनी उन्हीं बातों का अनुभव कर रहे हैं, जिनका अनुभव चैंपियन खिलाड़ी करते हैं. वो ये कि जब आप अपने लिए बड़े मापदंड स्थापित कर लेते हैं, तो फिर पूरी जिंदगी आपको उसी आधार पर आंका जाता है. बेशक चैंपियन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी वैसी ही कड़ी नजर रखी जानी चाहिए, जैसा कि अन्य खिलाड़ियों पर रखी जानी चाहिए. मगर कई बार हम उनसे जरूरत से अधिक उम्मीदें बांध लेते हैं.
समय के साथ तो लता मंगेशकर और सचि न तेंडुलकर को भी उन चीजों को करने के लि ए संघर्ष करना पड़ा है, जिन्हें करने में वे सक्षम थे. आज महेंद्र सिंह धौनी भी समय के उसी दौर से गुजर रहे हैं. यही वजह है कि धौनी के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसकी शुरुआत तीन सवालों से होती है. क्या वह उतने ही अच्छे हैं, जितने हुआ करते थे. क्या टीम में उनकी जगह बनती है. क्या वह अगले उपलब्ध खिलाड़ी से बेहतर हैं.
साफतौर पर वह पहले जैसे धौनी नहीं हैं और वह इस बात से वाकिफ हैं. जब वह अपने चरम पर थे, तब उन जैसे फि निशर चुनिंदा थे. वह काफी मुश्किल काम किया करते थे. हालांकि जहां तक मध्य ओवरों में रन प्रति गेंद की दर हासिल करने की बात है, तो धौनी बेहद अहम हैं. उनकी विकेटकीपिंग पर भी सवाल नहीं उठाये जा सकते हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में कुछसंघर्ष जरूर करते रहे हैं, लेकिन 50 ओवर प्रारूप के लिए वह फिट हैं. साथ ही संजू सैमसन खुद को पूरी तरह नहीं निखार सके हैं, ऐसे में कोई भी धौनी को चुनौती देता नहीं दिखता.
दुनिया में कोई भी एथलीट हमेशा वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकता, जैसा वह कैरियर की शुरुआत में किया करता था. मगर इसका सबसे अच्छा तरीका खुद को प्रासंगिक बनाये रखना है औरसर्व श्रेष्ठ मैनेजर इसी दिशा में काम करते हैं.धौनी के सामने भी अब यही रास्ता है. हो सकता है कि एक फिनिशर के तौर पर धौनी का समय अब खत्म होने को हो, लेकिन टीम के लिए वह अब भी बहुत उपयोगी हैं. यहां से अब मैं एक नये धौनी के उभरने का इंतजार कर रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें