धौनी के मुद्दे पर आपस में भिड़े पूर्व क्रिकेटर
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 श्रृंखला में करारी हार और कानुपर वनडे में जीत की दहलीज़परपहुंच कर टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तानी महेंद्र सिंह धौनी पर आरोपों की बौछार शुरू हो गयी है. उनकी कप्तानी और उनके निजी प्रदर्शन पर सवाल उठाये जा रहे हैं. कई पूर्व […]
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 श्रृंखला में करारी हार और कानुपर वनडे में जीत की दहलीज़परपहुंच कर टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तानी महेंद्र सिंह धौनी पर आरोपों की बौछार शुरू हो गयी है. उनकी कप्तानी और उनके निजी प्रदर्शन पर सवाल उठाये जा रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटरों के अनुसार अब महेंद्र सिंह धौनी को क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लेना चाहिए. हालांकि कई पूर्व दिग्गज खिलाडियों को मानना है कि अब भी टीम इंडिया के लिए धौनी की उपयोगिता समाप्त नहीं हुई है.
अब धौनी के सवाल को लेकर क्रिकेटर दो फाड़ में बंट गये हैं. इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और फिक्सिंग के आरोप में आजिवन प्रतिबंध की मार झेल रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन जहां धौनी की आलोचना करते नजर आ रहे हैं वहीं पूर्व क्रिकेटर और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर धौनी के बचाव में उतर गये हैं.