13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिस खान ने मियांदाद को पछाड़ा, सर्वाधिक टेस्ट रन बनानेवाले पाक बल्लेबाज बने

अबुधाबी : सदाबहार बल्लेबाज यूनिस खान पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनानेवाले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने मंगलवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन 19वां रन बनाते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. यूनिस ने जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 124 टेस्ट मैचों में […]

अबुधाबी : सदाबहार बल्लेबाज यूनिस खान पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनानेवाले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने मंगलवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन 19वां रन बनाते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

यूनिस ने जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 124 टेस्ट मैचों में 8832 रन बनाये. अपना 102वां टेस्ट मैच खेल रहे यूनिस ने मोइन अली की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का जड़ कर मियांदाद के साथ-साथ इंजमाम-उल-हक को भी पीछे छोड़ा. इंजमाम ने अपने 119 टेस्ट मैचों के करियर में 8829 रन बनाये थे.

मोहम्मद हफीज के 98 रन पर आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे यूनिस ने शुरू में सतर्कता बरती, लेकिन उन्होंने खुद पर रिकॉर्ड तोड़ने का दबाव नहीं बनने दिया. मोइन की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद उन्होंने अपना हेलमेट उतार कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.
मियांदाद 20 अक्तूबर 1985 को जहीर अब्बास का रिकॉर्ड तोड़ कर पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनानेवाले बल्लेबाज बने थे. इस तरह से उनके नाम पर लगभग 30 साल तक यह रिकॉर्ड दर्ज रहा. यूनिस खान ने श्रीलंका के खिलाफ 2000 में रावलपिंडी में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से वह पाकिस्तानी बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ बने रहे. उन्होंने अब करियर में सर्वाधिक 2286 रन श्रीलंका के खिलाफ ही बनाये हैं.
भारत के खिलाफ यूनिस ने 1321 रन बनाये हैं. उनका उच्चतम स्कोर 313 रन है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में 30 शतक और 29 शतक लगाये हैं. वह पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक शतक लगानेवाले बल्लेबाज भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें