दुबई : आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने आज यहां संपन्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बोर्ड बैठक में एक बार फिर भारत का प्रतिनिधित्व किया क्योंकि बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष शशांक मनोहर ने इसमें हिस्सा नहीं लिया.
आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार संचालन संस्था की बोर्ड बैठक में हिस्सा ले रहे सदस्यों की सूची में चेयरमैन और भारतीय प्रतिनिधि दोनों ही जगह श्रीनिवासन का नाम था.
पता चला है कि द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के व्यावसायिक भविष्य पर चर्चा में श्रीनिवासन ने अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान भी इस दौरान मौजूद थे लेकिन मनोहर की अनुपस्थिति में शायद वह भारत-पाक श्रृंखला पर चर्चा नहीं करा पाए होंगे जिसके आयोजन की संभावना अभी क्षीण लगती है.
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने बोर्ड और मुख्य कार्यकारियों की समिति के संयुक्त सत्र की अगुआई की जिसमें भविष्य की द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की अहमियत को बढ़ाने के तरीकों की पहचान और चर्चा की गई.” शुक्रवार को समाप्त हुई मुख्य कार्यकारियों की बैठक में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और पीसीबी के सुभान अहमद ने हिस्सा लिया.