29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

इंदौर : अपनी कप्‍तानी और खराब प्रदर्शन के कारण लगातार आलोचना के शिकार हो रहे महेंद्र सिंह धौनी ने आज इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. धौनी ने न केवल टीम इंडिया को आज खराब स्थिति से उबारा, बल्कि उन्‍होंने विपरीत स्थिति में संभलकर खेलते हुए 92 रनों की […]

इंदौर : अपनी कप्‍तानी और खराब प्रदर्शन के कारण लगातार आलोचना के शिकार हो रहे महेंद्र सिंह धौनी ने आज इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. धौनी ने न केवल टीम इंडिया को आज खराब स्थिति से उबारा, बल्कि उन्‍होंने विपरीत स्थिति में संभलकर खेलते हुए 92 रनों की पारी खेली और आखिर तक आउट नहीं हुए.

2015 में कप्‍तान धौनी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. उनके बल्‍ले से जहां रन नहीं बन रहे थे, बल्कि उनकी कप्‍तानी में टीम इंडिया लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. इस साल धौनी की अगुआई में टीम इंडिया ने कोई भी श्रृंखला नहीं जीता है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में करारी हार और पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार ने कप्‍तान धौनी को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया था.

हार के बाद क्रिकेट जगत में धौनी को लेकर और उनकी कप्‍तानी को लेकर बहस शुरू हो गयी है. लेकिन आज उन्‍होंने जिस तरह से अपने आलोचकों को जवाब दिया है उससे साफ लगता है कि धौनी में अब भी बहुत क्रिकेट बचा हुआ है. हर खिलाड़ी के कैरियर में उतार-चढ़ाव आते हैं, धौनी भी इससे अछूते नहीं हैं.

धौनी आज जिस समय बल्‍लेबाजी के लिए उतरे थे टीम इंडिया की हालत काफी खराब हो चुकी थी. एक छोर से लगातार खिलाड़ी आउट हो रहे थे, लेकिन आज धौनी ने एक छोर को संभाले रखा और टीम को एक सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया.

* होल्‍कर स्‍टेडियम में धौनी ने बनाया रिकार्ड

इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में आज महेंद्र सिंह धौनी ने नॉटआउट 92 रनों की पारी खेली. इस स्‍कोर के साथ वह यहां सबसे अधिक स्‍कोर बनाने के मामले में चौथे खिलाड़ी बन गये. धौनी अपना शतक तो पूरा नहीं कर सके लेकिन वीरेंद्र सहवाग (219), युवराज सिंह(118) और श्रीलंका के दिनेश रामदिन (96) के बाद चौथे खिलाड़ी बन गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें