सचिन के अंतिम टेस्ट के लिये टिकट की कीमत तय

मुंबई : (मुंबई क्रिकेट संघ) एमसीए ने अगले महीने यहां वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के विदायी टेस्ट के लिये आज अपने सदस्य क्लबों और लोगों के लिये टिकटों की कीमत तय की. सूत्रों के अनुसार एमसीए की प्रबंध समिति ने आज बैठक की जिसकी अध्यक्षता नव नियुक्त अध्यक्ष शरद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 3:41 AM

मुंबई : (मुंबई क्रिकेट संघ) एमसीए ने अगले महीने यहां वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के विदायी टेस्ट के लिये आज अपने सदस्य क्लबों और लोगों के लिये टिकटों की कीमत तय की.

सूत्रों के अनुसार एमसीए की प्रबंध समिति ने आज बैठक की जिसकी अध्यक्षता नव नियुक्त अध्यक्ष शरद पवार ने की और 14 से 18 नवंबर तक चलने वाले टिकटों की कीमतों पर फैसला किया.

लोगों के लिये पांच दिन के लिये लोकप्रिय ईस्ट स्टैंड (सुनील गावस्कर के नाम पर) के निचले टीयर की कीमत 500 रुपये जबकि उपरी टीयर की 1,000 रुपये रखी गयी. सदस्य क्लब नार्थ स्टैंड के लिये टिकट 1,000 रुपये में खरीद सकेंगे जबकि लोगों के लिये यह 2,500 रुपये की होगी.

लोगों के लिये (सदस्य क्लबों और अन्य को टिकट दिये जाने के बाद) कितने टिकट उपलब्ध होंगे, इसका पता नहीं चल पाया है. एमसीए ने पवार की अध्यक्षता वाली एक छोटी समिति भी गठित की जो फैसला करेगी कि तेंदुलकर को किस तरह सम्मानित किया जाये. पवार इस संबंध में कल शाम को फैसला करेंगे.

Next Article

Exit mobile version