धौनी के बचाव में उतरे ”बंगाल टाइगर” सौरव गांगुली
कोलकाता : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज आलोचना के शिकार महेंद्र सिंह धौनी का बचाव किया जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में दूसरे वनडे में नाबाद 92 रन की पारी खेलकर भारत को नौ विकेट पर 247 रन तक पहुंचाया. गांगुली ने कहा ,‘‘ पिछले चार साल से मैं कह रहा हूं कि […]
कोलकाता : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज आलोचना के शिकार महेंद्र सिंह धौनी का बचाव किया जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में दूसरे वनडे में नाबाद 92 रन की पारी खेलकर भारत को नौ विकेट पर 247 रन तक पहुंचाया.
गांगुली ने कहा ,‘‘ पिछले चार साल से मैं कह रहा हूं कि उसे बल्लेबाजी क्रम में उपर आना चाहिये. यह कोई राकेट साइंस नहीं है. तेंदुलकर यदि पारी की शुरुआत नहीं करते तो इतने रन नहीं बना पाते.’ उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने खुद को समय दिया और 30.35 ओवरों तक बल्लेबाजी की.’ टेस्ट कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फ्लाप रहे लेकिन गांगुली ने कहा ,‘‘ वह जल्दी ही फार्म में लौटेगा. हर रोज कोई शतक नहीं बना सकता. उतार चढाव आयेंगे ही. कोहली महान खिलाडी है , चैम्पियन है.’