बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को स्वीकृति दी

नई दिल्ली : हफ्तों की अटकलों को विराम लगाते हुए बीसीसीआई ने आज भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को स्वीकृति दे दी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका(सीएसए )ने अपने सीईओ हारुन लोर्गट को उनके खिलाफ जांच लंबित रहने तक भारतीय बोर्ड के अलावा आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति के साथ काम करने से भी रोक दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 1:30 PM

नई दिल्ली : हफ्तों की अटकलों को विराम लगाते हुए बीसीसीआई ने आज भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को स्वीकृति दे दी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका(सीएसए )ने अपने सीईओ हारुन लोर्गट को उनके खिलाफ जांच लंबित रहने तक भारतीय बोर्ड के अलावा आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति के साथ काम करने से भी रोक दिया है जिसके बाद बीसीसीआई दौरे पर राजी हुआ.

बीसीसीआई और सीएसए ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में लंदन में बैठक के बाद सीएसए और बीसीसीआई आज घोषणा करते हैं कि दक्षिण अफ्रीका दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की आगामी घरेलू श्रृंखला में भारत के खिलाफ खेलेगा. समय आने पर दौरे की तारीखों और अन्य जानकारी की घोषणा की जाएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा दोनों पक्ष अच्छी भावना के साथ चर्चा जारी रखने को सहमत हुए. साथ ही पिछले कुछ वर्षों के कार्यक्रम के असंतुलन को भी ध्यान में रखा जाएगा.’’

यह दौरा जुलाई से ही अधर में लटका हुआ था जब सीएसए ने मनमाने ढंग से बीसीसीआई से सलाह किए बगैर कार्यक्रम जारी कर दिया था जिससे भारतीय बोर्ड नाराज हो गया था. भारतीय बोर्ड इसके अलावा लोर्गट को सीएसए का सीईओ बनाए जाने से भी नाराज था.

Next Article

Exit mobile version