राजकोट वनडे पर हार्दिक पटेल की धमकी का साया

अहमदाबाद : पटेलों के लिये आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने 18 अक्तूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजकोट में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान टीमों के रास्ते में रुकाटक डालने की आज धमकी दी. हार्दिक ने इसके साथ ही कहा कि पटेल समुदाय के लोग राजकोट के बाहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:17 PM

अहमदाबाद : पटेलों के लिये आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने 18 अक्तूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजकोट में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान टीमों के रास्ते में रुकाटक डालने की आज धमकी दी.

हार्दिक ने इसके साथ ही कहा कि पटेल समुदाय के लोग राजकोट के बाहरी हिस्से में खंडेरी गांव में स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम के बाहर भी घेरा बनाएंगे क्योंकि कथित तौर पर उनके समुदाय के सदस्यों को टिकट नहीं दिये गये हैं. इस पटेल नेता की धमकी के बाद पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम कडे कर दिये हैं और मैच के लिये स्टेडियम और शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमें कल यहां पहुंच गयी थी. वे कल से स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक ने कहा, ‘‘सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने यह घोषणा क्यों की कि सारे टिकट बिक गये हैं जबकि कई टिकटों की अब भी बिक्री नहीं हुई है. पास मैच वाले दिन दोनों टीमों के स्टेडियम जाने के रास्ते को रोकेगी और हम पूरे स्टेडियम के बाहर भी घेरा बनाएंगे ‘

Next Article

Exit mobile version