शिवसेना ने मुंबई में BCCI दफ्तर में घुसकर किया हंगामा, PCB के साथ वार्ता रद्द

मुंबई : आज सुबह लगभग 10.30 बजे उग्र शिवसैनिक बीसीसीआई के दफ्तर में घुस गये और उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के सामने नारेबाजी की. शिवसैनिक पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और शशांक मनोहर की मुलाकात का विरोध कर रहे थे. शिवसैनिकों ने यहां खूब हंगामा किया और नारेबाजी की. वे शहरयार खान वापस जाओ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 10:56 AM

मुंबई : आज सुबह लगभग 10.30 बजे उग्र शिवसैनिक बीसीसीआई के दफ्तर में घुस गये और उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के सामने नारेबाजी की. शिवसैनिक पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और शशांक मनोहर की मुलाकात का विरोध कर रहे थे. शिवसैनिकों ने यहां खूब हंगामा किया और नारेबाजी की. वे शहरयार खान वापस जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. पुलिस के वहां पहुंचते ही कई शिवसैनिक फरार हो गये, जबकि कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.शशांक मनोहर और शहरयार खान के बीच प्रस्तावित बातचीत आज नहीं हो सकेगी क्योंकि शिवसेना ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला की बहाली के खिलाफ आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.

सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बैठक फिलहाल रद्द करनी पड़ी. मनोहर ने पीसीबी प्रमुख शहरयार खान को दिसंबर में होने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला पर बातचीत के लिए बुलाया था. खान और पीसीबी कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी बैठक के लिए यहां आये हैं. इससे पहले उन्होंने दुबई में आईसीसी बैठक से इतर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से इस बारे में बात की थी. ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस महीने के आखिर में श्रृंखला पर फैसला हो जायेगा. उन्होंने ही उन्हें भारत आने के लिए मनोहर की ओर से न्यौता दिया था. ऐसी अटकलें हैं कि दोनों देश यूएई में द्विपक्षीय श्रृंखला या बांग्लादेश समेत त्रिकोणीय श्रृंखला दिसंबर में खेल सकते हैं.

गौरतलब है कि आज शशांक मनोहर और शहरयार खान के बीच मुलातकात होना तय था, जिसकी जानकारी शिवसैनिकों को मिल गयी और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. शहरयार खान हालांकि अभी तक बीसीसीआई कार्यालय नहीं पहुंचे हैं लेकिन उनकी शशांक मनोहर से बातचीत होनी है. यह मुलाकात इसलिए हो रही है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच यूएई में मैच होना है.साथ ही भारत-पाकिस्तान सीरीज पर भी चर्चा होनी थी.

Next Article

Exit mobile version